17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: कतरास में आयरन स्टोर में लगी आग, करीब 50 लाख का नुकसान, दमकलकर्मियों ने आग पर पाया काबू

धनबाद के कतरास में आयरन स्टोर में आग लग गयी. इससे करीब 50 लाख का नुकसान बताया जा रहा है. दुकान के मालिक विक्की केडिया रात साढ़े आठ बजे अपनी दुकान बंदकर घर जा रहे थे, तभी कुछ दूर पहुंचते ही दुकान के अंदर से आग का धुआं निकलते लोगों ने दिखा. ऐसे देखते ही लोग हो-हल्ला करने लगे.

कतरास (धनबाद) सुमन सिंह: झारखंड के धनबाद जिले के कतरास स्थित भगत सिंह चौक के पास रविवार की रात करीब आठ बजे तिरुपति आयरन स्टोर में अचानक आग लग गयी. इससे लाखों का सामान जलकर राख हो गया. इसकी सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी गयी. दमकल की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इसकी जानकारी बाघमारा सीओ को जैसे ही मिली. बाघमारा सीओ भी घटनास्थल पर पहुंचे और आग लगने की जानकारी ली. आग लगने से करीब पचास लाख का नुकसान बताया जा रहा है.

घर वापस जा रहे दुकान मालिक को मिली आग लगने की सूचना

धनबाद जिले के कतरास में आयरन स्टोर में आग लगने से बड़ा नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि दुकान के मालिक विक्की केडिया रात साढ़े आठ बजे अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे, तभी कुछ दूर पहुंचते ही दुकान के अंदर से आग का धुआं निकलते लोगों ने दिखा. ऐसे देखते ही लोग हो-हल्ला करने लगे. इसकी सूचना मिलते ही दुकान मालिक वापस अपनी दुकान की ओर दौड़े और दुकान का शटर खोला, तो देखा कि दुकान में आग की लपटें उठ रही थीं. देखते ही देखते दुकान में आग ने विकराल रूप ले लिया.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: धनबाद के कतरास में आयरन स्टोर में लगी आग, लाखों का नुकसान

थानेदार व सीओ पहुंचे घटनास्थल पर

इसकी सूचना कतरास थानेदार को मिलते ही वह दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे. इसके बाद दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गयी. आग लगने के आधा घंटा के बाद दमकल की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इसकी जानकारी बाघमारा सीओ को जैसे ही मिली. बाघमारा सीओ भी घटनास्थल पर पहुंचे और आग लगने की जानकारी ली. बताया जा रहा है कि आग लगने से करीब पचास लाख का नुकसान हुआ है.

Also Read: झारखंड: ट्रक में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचे ड्राइवर और खलासी, दमकलकर्मियों ने आग पर पाया काबू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें