11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकर राशि में मंगल गोचर के बाद बुध और शनि ग्रह होंगे अस्त, इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन

Mangal Gochar 2024: फरवरी में कई ग्रह गोचर करने जा रहे है. वहीं बुध और शनि अस्त भी होंगे. मंगल, बुध, सूर्य, शुक्र और शनि की चाल बदलने से कई राशि वाले जातक के जीवन में बदलाव देखने को मिलेगा.

Mangal Gochar 2024: मंगल ग्रह जल्द ही अपना राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. मंगल ग्रह धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. मंगल ग्रह इस समय धनु राशि में विराजमान है. मंगल ग्रह 05 फरवरी 2024 दिन सोमवार की रात 9 बजकर 56 मिनट पर धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इससे पहले 28 दिसंबर 2023 को धनु राशि में मंगल का गोचर हुआ था. यह साल 2024 में मंगल ग्रह का पहला गोचर होगा. मंगल का गोचर लगभग 40 दिन के बाद होता है.

बुध-शनि होंगे अस्त

ग्रहों का राजकुमार बुध ग्रह 01 फरवरी 2024 को मकर राशि में गोचर करने वाले हैं. बुध बुद्धि, ज्ञान, सोचने की क्षमता और बेहतर तर्क क्षमता के कारक हैं. बुद्धि और वाणी के कारक ग्रह बुध 01 फरवरी को दोपहर 02 बजकर 29 मिनट पर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. वहीं शक्ति, साहस के कारक ग्रह मंगल मकर राशि में गोचर करेंगे, इसी राशि में बुध ग्रह 8 फरवरी 2024 को रात 09 बजकर 17 मिनट पर अस्त होंगे. वहीं कर्मफल दाता शनि 11 फरवरी 2024 को देर रात 1 बजकर 55 मिनट पर कुंभ राशि में अस्त हो रहे हैं. सौंदर्य, सुख, विलासता के कारक शुक्र ग्रह 12 फरवरी 2024 को सुबह 04 बजकर 41 मिनट पर शनि की राशि मकर में प्रवेश करेंगे.

ग्रह गोचर का प्रभाव

ग्रहों के राजा सूर्य 13 फरवरी 2024 को दोपहर 03 बजकर 31 मिनट पर शनि की राशि कुंभ में गोचर करेंगे. 20 फरवरी 2024 को बुध ग्रह सुबह 06.02 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगें. यहां पहले से मौजूद शनि, सूर्य और बुध की युति से त्रिग्रही योग, बुधादित्य योग बनेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों का गोचर कई राशियों को लाभ पहुंचाएगा. वहीं नौकरीपेशा वाले लोगों के लिए प्रमोशन के रास्ते सुलभ होंगे. बिजनेस के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. आइए जानते है किन राशि वालों को सतर्क रहने की जरूरत होगी और किन लोगों को धन लाभ होगा.

Also Read: बुध ग्रह करने जा रहे शनि की राशि मकर में गोचर, जानें आपके कुंडली में बुध ग्रह मजबूत है या कमजोर
इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन

मेष राशि- सूर्य और शुक्र की युति से मेष राशि वाले जातक को बहुत लाभ होगा. आय में वृद्धि के योग बनेंगे. वैवाहिक जीवन में खुशियां आएंगी. करियर में नई उपलब्धियां हासिल होंगी.

वृषभ राशि वालों के लिए मकर का मंगल में गोचर बहुत सकारात्मक रहेगा. इस दौरान जॉब में सफलता मिलेगी. अपनी हेल्थ का ध्यान रखना आपके लिए जरुरी होगा.

मिथुन राशि वालों को सामाजिक पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. नौकरी-कारोबार में तरक्की के अवसर मिलेंगे. लंबे समय से अटके हुए कार्य सफल होंगे. व्यापार में विस्तार के योग बनेंगे.

कर्क राशि के जातक के तीसरे घर का स्वामी बुध ग्रह हैं. इस गोचर के दौरान वो इस राशि के सातवें घर में आ जाएंगे. बुध के गोचर के दौरान भारी घाटा उठाना पड़ सकता है.

सिंह राशि वाले जातक को कारोबार में शुभ परिणाम हासिल होंगे और आपकी मनचाही तरक्‍की होगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए इस वक्‍त प्रमोशन के योग भी बन रहे हैं.

कन्या राशि वाले जातक को इस समय आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, इसके साथ ही आपके व्यक्तित्व में निखार आएगा. धन खर्च का योग बनेगा, इस समय आपको सचेत रहना होगा.

करियर के लिए मंगल का गोचर रहेगा शुभ

तुला राशि वालों के लिए मंगल का गोचर प्रगति के अवसर लेकर आएगा. करियर के लिए मंगल का गोचर शुभ रहेगा. इस दौरान आप विकास करेंगे और सफलता हासिल होगी.

धनु राशि के लिए बुध सातवें और दसवें घर का स्वामी है. बुध के इस गोचर से आपके करियर में कई तरह की अड़चनें आ सकती हैं. जीवनसाथी के साथ झगड़ा होने का योग बनेगा .

वृश्चिक राशि वालों के लिए आय में वृद्धि लेकर आएगा. इस दौरान आपके लिए नौकरी के नए अवसर मिलेंगे. आपकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी.

मकर राशि इस महीने कई ग्रह विराजमान रहेंगे, जिससे जातक के कारोबार में अचानक सफलता मिलेगी. कारोबारियों के लिए मंगल का गोचर बहुत ज्यादा शुभ रहने वाला है. जातक को मनचाही तरक्की मिलेगी.

कुंभ राशि वालों के लिए मंगल का गोचर अच्छा रहेगा. आप इस दौरान अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें. आपको सफलता प्राप्त होगी. आप अपने करियर में आगे बढ़ सकते हैं.

मीन राशि वालों के संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेंगे. अचानक से धन की प्राप्ति होगी. करियर में अपार सफलता हासिल होगी. प्रेम-संबंधों में सुधार आएगा. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें