देश के 15 राज्यों की 56 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव की घोषणा कर दी गई है. चुनाव आयोग ने तारीख का ऐलान कर दिया है. आयोग के अनुसार 27 फरवरी को मतदान होगा.
13 राज्यों के 50 राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल 2 अप्रैल को हो रहा समाप्त
मालूम हो 13 राज्यों के 50 राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल 2 अप्रैल को समाप्त हो रहा है. जबकि 2 राज्यों के 6 सदस्य 3 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं. जिन15 राज्यों में राज्यसभा चुनाव होने हैं, उसमें पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, कर्नाटक, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं.
इन केंद्रीय मंत्रियों के कार्यकाल भी हो रहे समाप्त
जिन केंद्रीय मंत्रियों के कार्यकाल समाप्त हो रहे हैं, उसमें रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव (ओडिशा), आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर (कर्नाटक), सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे (महाराष्ट्र), शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (मध्य प्रदेश), स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (गुजरात) और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव (राजस्थान) शामिल हैं.
Also Read: राज्यसभा चुनाव की तारीख का एलान, बिहार से इन 6 सदस्यों का समाप्त हो रहा है कार्यकाल
8 फरवरी को जारी होगा नोटिफिकेशन
चुनाव आयोग के अनुसार राज्यसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. 15 फरवरी तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करा पाएंगे. 16 फरवरी को नामांकन पत्र की जांच की जाएगी. जबकि 22 फरवरी तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं.
किस राज्य से कितने राज्यसभा सांसद हो रहे रिटायर
उत्तर प्रदेश से 10, महाराष्ट्र और बिहार से 6-6, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल से 5-5, गुजरात और कर्नाटक से 4-4, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से 3-3 और छत्तीसगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से 1 राज्यसभा सांसद रिटायर होंगे.
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी होंगे रिटायर
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी रिटायर होंगे. उनका कार्यकाल 7 अप्रैल को समाप्त हो रहा है. वो फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा के सांसद हैं. इसके अलावा प्रकाश जावड़ेकर और बीजेपी के वरिष्ठ नेता वी मुरलीधरन, शिवसेना (यूटी) सांसद अनिल देसाई, एनसीपी की वंदना चव्हाण और कांग्रेस के कुमार केतकर भी रिटायर होंगे.