रांची : दिल्ली स्थित झारखंड भवन और मुख्यमंत्री के घर पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने सोमवार को छापा मारा. इसकी खबर मिलते ही झारखंड के प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मच गया. राज्य के मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने दीनदयाल नगर स्थित अपने सरकारी आवास के कार्यालय में गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, डीजीपी अजय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद राजभवन व मुख्यमंत्री आवास के चारों ओर सुरक्षा कड़ी की गयी है. केंद्रीय सरकारी कार्यालयों, विपक्षी पार्टियों भाजपा-आजसू आदि के कार्यालय और उनके बड़े नेताओं के घर की सुरक्षा को लेकर निर्देश जारी हुआ.
रांची में जेएमएम कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन आदि को देखते हुए यहां की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने को कहा गया. इसके मद्देनजर पदमा, जैप की विभिन्न इकाई के अलावा एसटीएफ व महिला बटालियन, रैपिड एक्शन फोर्स, वज्रवाहन, अग्निशमन की गाड़ियां, टीयर गैस आदि की भी राजभवन, मुख्यमंत्री आवास के अलावा रांची एयरपोर्ट स्थित इडी कार्यालय की सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी. झामुमो के प्रभाव में माने जानेवाले जिलों- बोकारो, चाईबासा, गिरिडीह, जमशेदपुर, सरायकेला के अलावा संताल परगना के छह जिलों में सुरक्षा बढ़ाने व सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा राज्य के सभी जिलों को अलर्ट पर रहने को कहा गया है.
Also Read: झारखंड CM हेमंत सोरेन ED की 7 घंटे की पूछताछ के बाद बीजेपी पर हमलावर, बोले- उनके ताबूत में आखिरी कील ठोंकेंगे
रांची: दिल्ली में सोमवार को झारखंड भवन, मुख्यमंत्री आवास और शिबू सोरेन आवास पर इडी की छापामारी के बाद भी सीएम हेमंत सोरेन वहां नहीं मिले. पुलिस के विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि 27 जनवरी की रात 9:05 बजे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चार्टर्ड विमान से दिल्ली गये थे. उनके साथ झारखंड विशेष शाखा के डीएसपी सुनील रजवार और विशेष शाखा के एएसआइ अजय सिंह भी साथ गये थे. डीएसपी रजवार 28 जनवरी की रात दिल्ली से रांची लौट आये. एएसआइ अजय सिंह साथ थे. श्री सिंह 10 साल से ज्यादा समय से हेमंत सोरेन के साथ रहते हैं. पुलिस के अधिकारी यह भी बताते हैं कि एएसआइ अजय सिंह से उनके मोबाइल पर संपर्क की कोशिश की गयी, लेकिन संपर्क नहीं हो सका. सूत्रों ने बताया कि 28 जनवरी की देर शाम तक मुख्यमंत्री दिल्ली स्थित अपने आवास पर थे.