14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahatma Gandhi Quotes: गांधी जी की पुण्यतिथि आज, यहां देखें उनके अनमोल विचार और वचन

Mahatma Gandhi Death Anniversary 2024, know Quotes, Suvichar and Anmol Vachan: आज 30 जनवरी के दिन महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है. बापू सत्य और अहिंसा के वो पुजारी थे जिन्होंने बिना कोई अस्त्र शस्त्र उठाये अंग्रेजों को झुका दिया. यहां देखें महात्मा गांधी के अनमोल विचार

Mahatma Gandhi Quotes

मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है. सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन.

महात्मा गाँधी

Also Read: Mahatma Gandhi Death Anniversary 2024: महात्मा गांधी की पुण्यतिथि आज, जानिए पहली बार किसने कहा था बापू

Mahatma Gandhi Quotes

प्रार्थना मांगना नहीं है. यह आत्मा की लालसा है. यह हर रोज अपनी कमजोरियों की स्वीकारोक्ति है. प्रार्थना में बिना वचनों के मन लगाना, वचन होते हुए मन न लगाने से बेहतर है.

महात्मा गाँधी

Mahatma Gandhi Quotes

निर्मल अन्तःकरण को जो प्रतीत हो, वही सत्य है.

महात्मा गाँधी

Mahatma Gandhi Quotes

चलिए सुबह का पहला काम ये करें कि इस दिन के लिए संकल्प करें कि मैं दुनिया में किसी से नहीं डरूंगा. नहीं, मैं केवल भगवान से डरूं. मैं किसी के प्रति बुरा भाव न रखूं. मैं किसी के अन्याय के समक्ष झुकूं नहीं. मैं असत्य को सत्य से जीतूं और असत्य का विरोध करते हुए मैं सभी कष्टों को सह सकूं.

महात्मा गाँधी

Mahatma Gandhi Quotes

भूल करने में पाप तो है ही, परंतु उसे छुपाने में उससे भी बड़ा पाप है.

महात्मा गाँधी

Mahatma Gandhi Quotes

भविष्य में क्या होगा, मैं यह नहीं सोचना चाहता. मुझे वर्तमान की चिंता है. ईश्वर ने मुझे आने वाले क्षणों पर कोई नियंत्रण नहीं दिया है.

महात्मा गाँधी

Mahatma Gandhi Quotes

मैं हिन्दी के जरिए प्रांतीय भाषाओं को दबाना नहीं चाहता, किंतु उनके साथ हिन्दी को भी मिला देना चाहता हूं.

महात्मा गाँधी

Mahatma Gandhi Quotes

अपनी गलती को स्वीकारना झाडू लगाने के समान है, जो धरातल की सतह को चमकदार और साफ कर देती है.

महात्मा गाँधी

Mahatma Gandhi Quotes

केवल प्रसन्नता ही एकमात्र इत्र है जिसे आप दूसरों पर छिड़कें तो उसकी कुछ बूंदें अवश्य ही आप पर भी पड़ती हैं.

महात्मा गाँधी

Mahatma Gandhi Quotes

जो समय बचाते हैं, वे धन बचाते हैं और बचाया हुआ धन, कमाए हुए धन के बराबर है.

महात्मा गाँधी

Mahatma Gandhi Quotes

व्यक्ति अपने विचारों से निर्मित एक प्राणी है, वह जो सोचता है वही बन जाता है.

महात्मा गाँधी

Mahatma Gandhi Quotes

काम की अधिकता नहीं, अनियमितता आदमी को मार डालती है.

महात्मा गाँधी

Mahatma Gandhi Quotes

गुलाब को उपदेश देने की आवश्यकता नहीं होती है. वह तो केवल अपनी खुशी बिखेरता है. उसकी खुशबू ही उसका संदेश है.

महात्मा गाँधी

Mahatma Gandhi Quotes

हम जिसकी पूजा करते हैं, उसी के समान हो जाते हैं.

महात्मा गाँधी

Mahatma Gandhi Quotes

श्रद्धा का अर्थ है आत्मविश्वास और आत्मविश्वास का अर्थ है ईश्वर में विश्वास.

महात्मा गाँधी

Mahatma Gandhi Quotes

कुछ लोग सफलता के केवल सपने देखते हैं जबकि अन्य व्यक्ति जागते हैं और कड़ी मेहनत करते हैं.

महात्मा गाँधी

Mahatma Gandhi Quotes

सुख बाहर से मिलने की चीज नहीं, मगर अहंकार छोड़े बगैर इसकी प्राप्ति भी होने वाली नहीं. अन्य से पृथक रखने का प्रयास करें.

महात्मा गाँधी

Mahatma Gandhi Quotes

आपकी मान्यताएं आपके विचार बन जाते हैं, आपके विचार आपके शब्द बन जाते हैं, आपके शब्द आपके कार्य बन जाते हैं, आपके कार्य आपकी आदत बन जाते हैं, आपकी आदतें आपके मूल्य बन जाते हैं, आपके मूल्य आपकी नियति बन जाती है.

महात्मा गाँधी

Mahatma Gandhi Quotes

अहिंसा ही धर्म है, वही जिंदगी का एक रास्ता है.

महात्मा गाँधी

Mahatma Gandhi Quotes

जिस दिन प्रेम की शक्ति, शक्ति के प्रति प्रेम पर हावी हो जाएगी, दुनिया में अमन आ जाएगा.

महात्मा गाँधी

Mahatma Gandhi Quotes

कुछ करने में या तो उसे प्रेम से करें या उसे कभी करें ही नहीं.

महात्मा गाँधी

Mahatma Gandhi Quotes

दुनिया में ऐसे लोग हैं, जो इतने भूखे हैं कि भगवान उन्हें किसी और रूप में नहीं दिख सकता सिवाय रोटी के रूप में.

महात्मा गाँधी

Mahatma Gandhi Quotes

चिंता से अधिक कुछ और शरीर को इतना बर्बाद नहीं करता और वह जिसे ईश्वर में थोड़ा भी यकीन है उसे किसी भी चीज के बारे में चिंता करने पर शर्मिंदा होना चाहिए.

महात्मा गाँधी

Mahatma Gandhi Quotes

प्रेम दुनिया की सबसे बड़ी शक्ति है और फिर भी हम जिसकी कल्पना कर सकते हैं उसमें सबसे नम्र है.

महात्मा गाँधी

Mahatma Gandhi Quotes

स्वयं को जानने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है स्वयं को औरों की सेवा में डुबो देना.

महात्मा गाँधी

Mahatma Gandhi Quotes

आप तब तक यह नहीं समझ पाते कि आपके लिए कौन महत्वपूर्ण है, जब तक आप उन्हें वास्तव में खो नहीं देते.

महात्मा गाँधी

Mahatma Gandhi Quotes

प्रेम की शक्ति दंड की शक्ति से हजार गुनी प्रभावशाली और स्थायी होती है.

महात्मा गाँधी

Mahatma Gandhi Quotes

जब तक गलती करने की स्वतंत्रता न हो, तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है.

महात्मा गाँधी

Mahatma Gandhi Quotes

जो भी चाहे अपनी अंतरात्मा की आवाज सुन सकता है. वह सबके भीतर है.

महात्मा गाँधी

Mahatma Gandhi Quotes

पाप से घृणा करो, पापी से प्रेम करो.

महात्मा गाँधी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें