17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‍Budget 2024: क्या होता है बजट से पहले आने वाला इकोनॉमिक सर्वे, सरकार ने दिया जवाब-क्यों नहीं आएगा इस बार

Budget 2024: इकोनॉमिक सर्वे रिपोर्ट को वित्त मंत्रालय के द्वारा जारी किया जाता है. इसे भारत में बजट से पहले सबसे पहली बार साल 1950-51 में पेश किया गया था. मोटे तौर पर इस रिपोर्ट में पिछली बजट में सरकार के द्वारा तय लक्ष्यों पर आर्थिक प्रगति और प्रदर्शन का लेखा -जोखा होता है.

Budget 2024: लोकसभा चुनाव अप्रैल से मई के बीच में होने की संभावना है. ऐसे में मोदी सरकार के इस कार्यकाल का ये आखिरी बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) के द्वारा पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री संसद में छठी बार बजट पेश करेंगी. दिल्ली के नार्थ ब्लॉक में बजट बनाने की तैयारी जोरशोर से चल रही है. सरकार के द्वारा 31 जनवरी से संसद में बजट सत्र भी बुलाया गया है. मगर, इस बार बजट से ठीक एक दिन पहले आने वाला आर्थिक सर्वेक्षण यानी इकोनॉमिक सर्वे रिपोर्ट केंद्र सरकार के द्वारा जारी नहीं किया जाएगा. हालांकि, इससे पहले सरकार की तरफ से वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले आर्थिक मामलों के विभाग (Department of Economic Affairs) के द्वारा आर्थिक समीक्षा पेश किया गया. विभाग ने The Indian Economy: A Review के नाम से रिपोर्ट जारी किया है. इस बीच चर्चा चल रही है कि क्यों सरकार इस बार आर्थिक समीक्षा पेश नहीं किया है. साथ ही, ये रिपोर्ट क्यों खास होता है. इसके बारे में हम आपको यहां जानकारी देंगे.

Also Read: Budget 2024:ऑटोमोबाइल सेक्टर को आस, ई-वाहनों को बढ़ावा देना जारी रखेगी सरकार, जानें और क्या है मांग

क्या होता है इकोनॉमिक सर्वे रिपोर्ट

इकोनॉमिक सर्वे रिपोर्ट को वित्त मंत्रालय के द्वारा जारी किया जाता है. इसे भारत में बजट से पहले सबसे पहली बार साल 1950-51 में पेश किया गया था. मोटे तौर पर इस रिपोर्ट में पिछली बजट में सरकार के द्वारा तय लक्ष्यों पर आर्थिक प्रगति और प्रदर्शन का लेखा -जोखा होता है. इसमें देश की अर्थव्यवस्था से जुड़े सभी मुख्य आंकड़ों के संसद में रखा जाता है. रिपोर्ट में एक वित्त वर्ष में महंगाई दर, बुनियादी ढांचे, कृषि और विदेशी मुद्रा भंडार जैसे मुद्दों के रुझानों का पूरा विवरण दिया जाता है. साथ ही, रिपोर्ट में देश के सामने मौजूद चुनौतियों के बारे में भी संसद को बताया जाता है. इस रिपोर्ट को वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों का विभाग मुख्य आर्थिक सलाहकार की देखरेख में तैयार करता है. पूरी रिपोर्ट के सरकार के द्वारा दो भागों में बाटने की परंपरा चलती आ रही है. पहले में देश की वर्तमान आर्थिक स्थिति का पूरा और अपडेट डिटेल दिया जाता है. जबकि, दूसरे भाग में स्वास्थ्य, गरीबी, जलवायु परिवर्तन और मानव विकास सूचकांक जैसे मुद्दों को शामिल किया जाता है.

क्यों नहीं आ रहा है रिपोर्ट

संसद में पेश होने वाला बजट अंतरिम बजट है. इसका अर्थ है कि चुनाव और नये सरकार के गठन तक देश के खर्च का लेखाजोखा इसमें होगा. चुनाव के बाद सरकार बनने पर पूर्ण बजट पेश किया जाएगा. नियम के अनुसार, अंतरिम बजट से पहले इकोनॉमिक रिपोर्ट नहीं आता है. हालांकि, सरकार के द्वारा पेश किया गया The Indian Economy: A Review नामक रिपोर्ट कुछ हद तक इकोनॉमिक सर्वे के बराबर ही है. मगर सरकार के द्वारा ये साफ किया गया है कि रिपोर्ट को मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन के ऑफिस से ही तैयार किया है, मगर ये आर्थिक समीक्षा रिपोर्ट नहीं है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें