24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs ENG: आखिरी तीन टेस्ट में विराट कोहली की हो सकती है वापसी, फिरंगियों के छुड़ाएंगे छक्के

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए घायल केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के प्रतिस्थापन की घोषणा करने के बाद, बीसीसीआई की चयन समिति तीन टेस्ट मुकाबले के लिए भारतीय टीम की घोषणा करने जा रही है. संभावना ये भी जताई का रही है की विराट कोहली की वापसी से टीम मे कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच अभी पााच मैचों का टेस्ट सीरीज खेला जा रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए घायल केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के प्रतिस्थापन की घोषणा करने के बाद, बीसीसीआई की चयन समिति तीसरे चौथे और पांचवें टेस्ट मुकाबले के लिए भारतीय टीम की घोषणा करने जा रही है. संभावना जताई जा रही है कि 30 जनवरी को बीसीसीआई के चयनकर्ताओं की बैठक होगी. संभावना ये भी जताई का रही है की विराट कोहली की वापसी से टीम मे कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम को विराट की कमी जरूर खली होगी.

टीम में वापसी कर सकते हैं विराट कोहली

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली की टीम में वापसी होने की पूरी संभावना जताई जा रही है. बता दें, विराट कोहली ने निजी कारणों का हवाला देते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पहले और दूसरे मैच से बाहर रहने का फैसला किया है. हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम को विराट की कमी जरूर खली होगी. बता दें, विराट कोहली के जाने से पहले बीसीसीआई ने उनसे अचानक से जाने का कारण पूछा था. लेकिन विराट कोहली ने इस मामले का खुलासा करने से इनकार कर दिया जिसके कारण विराट को देर से अपना नाम वापस लेना पड़ा. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया की कि कोहली पहले दो मैचों में नहीं खेलेंगे. लेकिन, अभी तक उनकी वापसी पर कोई अपडेट नहीं आया है. ऐसा लगता है कि करिश्माई बल्लेबाज एक कठिन व्यक्तिगत दौर से गुजर रहा है जिसने उसे सोशल मीडिया से भी दूर रखा है. सीरीज के आखिरी तीन मैचों में उनकी वापसी होती है या नहीं, यह देखना दिलचस्प होगा.

Also Read: IND vs NZ U-19: न्यूजीलैंड ने जीत टॉस, पहले बल्लेबाजी करेगी भारतीय टीम
जडेजा लंबे समय तक टीम से रह सकता हैं बाहर: रिपोर्ट

केएल राहुल और रवींद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद सोमवार को बीसीसीआई ने विशाखापत्तनम में होने वाले दूसरे मैच के लिए सरफराज खान , सौरभ कुमार और वाशिंगटन सुंदर को टेस्ट टीम में शामिल किया है. हालांकि राहुल की चोट गंभीर नहीं लग रही है, लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि रवींद्र जडेजा लंबे समय तक भारतीय टीम से बाहर रह सकते हैं. कुलदीप यादव के बेंच पर इंतजार करने के कारण , दूसरे टेस्ट के लिए स्पिनरों का चयन टीम प्रबंधन के लिए आसान नहीं होगा. बता दें, सुंदर को जडेजा के जगह पर टीम में शामिल किया गया है. पहले टेस्ट में भारत की हार के बाद कुछ खिलाड़ी दबाव में हैं और बीसीसीआई वापसी के लिए कुछ नए चेहरों को लाने का फैसला कर सकता है.

Also Read: जानें क्या है ICC Code of Conduct और इसका कब किया जाता है प्रयोग
जडेजा की चोट पर द्रविड़ ने कही यह बात

शुक्रवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के पहले भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने रवींद्र जडेजा की फिटनेस पर अपडेट शेयर किया है. विस्तार में गए बिना द्रविड़ ने कहा कि उन्हें अभी तक फिजियो से बात करने का मौका नहीं मिला. द्रविड़ ने मैच के बाद मीडिया कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम देखेंगे. ईमानदारी से कहूं तो मुझे अभी तक फिजियो से बात करने का मौका नहीं मिला है. एक बार जब मैं वापस आऊंगा, तो मैं उनसे बात करूंगा और देखूंगा कि मामला क्या है.’

Also Read: IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह पर गिरी गाज, ICC ने जमकर फटकारा
दूसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रित बुमराह (उप-कप्तान), अवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार

Also Read: क्रिकेट के अलावा इस खेल के भी दीवाने हैं MS Dhoni, चाहर ने किया खुलासा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें