दिल्ली से देवघर जाने वाली इंडिगो (IndiGo) की फ्लाइट अचानक से कैंसिल कर दी गई. इससे फ्लाइट से जाने वाले यात्रियों का गुस्सा भड़क गया. नाराज यात्रियों ने दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 से आने वाली उड़ान रद्द करने के बाद एयरलाइन के खिलाफ जमकर नारे लगाए और विरोध प्रदर्शन किया. फ्लाइट कैंसिल होने की सूचना मिलते ही पैसेंजर्स ने हंगामा करने लगे.
एयरलाइन ने नहीं बताया फ्लाइट कैंसिल होने का कारण
फ्लाइट कैंसिल होने के बाद यात्री हंगामा करने लगे. वहीं, एयरलाइन की ओर से यह साफ किया गया है कि कि फ्लाइट को किस कारण कैंसिल किया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई में हंगामा करने यात्रियों का एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें लोग IndiGo एयरलाइन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते दिख रहे हैं.
#WATCH | Passengers of Delhi-Deoghar IndiGo flight raise slogans and protest against the airline after it cancels the flight originating from Terminal 2 of Delhi airport pic.twitter.com/L8Nj1cW4Vq
— ANI (@ANI) January 31, 2024
इंडिगो पर लगा था जुर्माना
गौरतलब है कि हाल के दिनों में इंडिगो एयरलाइन काफी सुर्खियों में रहा है. इसी महीने की 14 तारीख को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें यात्रियों को रनवे पर ही भोजन करते दिखाया गया था. वीडियो वायरल होने के बाद डीजीसीए एक्शन में आया और इंडिगो पर कार्रवाई की गई. डीजीसीए ने घटना को लेकर इंडिगो पर भारी जुर्माना लगाया. दरअसल गोवा से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में देरी होने के बाद मुंबई डायवर्ट कर दिया गया था. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई थी. यहां तक की यात्रियों के लिए खाने की भी अच्छी व्यवस्था नहीं की गई थी. व्यवस्था न होने के कारण यात्रियों ने रनवे पर ही भोजन करना शुरू कर दिया था.
पायलट पर यात्री ने कर दिया था हमला
इससे पहले इंडिगो विमान के एक यात्री ने पायलट पर हमला कर दिया था. इसी महीने दिल्ली से गोवा जाने वाली इंडिगो की उड़ान(6E-2175) में देरी हो रही थी जिसके नाराज होकर एक यात्री ने पायलट को मुक्का मार दिया. यात्री ने पायलट को तब मारा जब पायलट उड़ान में देरी की घोषणा कर रहा था.