9.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रघुवर दास को छोड़ किसी मुख्यमंत्री ने पूरा नहीं किया कार्यकाल, झारखंड में दो बार लग चुका है राष्ट्रपति शासन

11 सितंबर 2010 को अर्जुन मुंडा तीसरी बार मुख्यमंत्री बने, लेकिन उन्हें लगभग ढ़ाई वर्ष में मुख्यमंत्री का पद छोड़ना पड़ा. 18 जनवरी 2013 को तीसरी बार राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा.

रांची : राज्य गठन के बाद से अब तक रघुवर दास को छोड़ किसी मुख्यमंत्री ने अपना कार्यकाल पूरा नहीं किया है. राज्य गठन के समय 15 नवंबर 2000 को भाजपा के बाबूलाल मरांडी राज्य के पहले मुख्यमंत्री बने थे. इनकी सरकार लगभग ढाई साल तक रही. इसके बाद 18 मार्च को अर्जुन मुंडा को मुख्यमंत्री बनाया गया. वह लगभग दो साल तक मुख्यमंत्री रहे. इसके बाद शिबू सोरेन 12 दिन के लिए मुख्यमंत्री बने. 12 मार्च 2005 को फिर से अर्जुन मुंडा लगभग डेढ़ साल के लिए मुख्यमंत्री बने. 18 सिंतबर को निर्दलीय विधायक मधु कोड़ा मुख्यमंत्री बने. इनका कार्यकाल लगभग दो वर्ष का रहा.

शिबू सोरेन दूसरी बार 28 अगस्त 2008 को मुख्यमंत्री बने, लेकिन इनका कार्यकाल सिर्फ छह माह का रहा. इसके बाद 19 जनवरी को राज्य में पहली बार राष्ट्रपति शासन लगा. 30 दिसंबर 2009 को तीसरी बार शिबू सोरेन छह माह के लिए मुख्यमंत्री बने. एक जून 2010 को दूसरी बार राष्ट्रपति शासन लगा. 11 सितंबर 2010 को अर्जुन मुंडा तीसरी बार मुख्यमंत्री बने, लेकिन उन्हें लगभग ढ़ाई वर्ष में मुख्यमंत्री का पद छोड़ना पड़ा. 18 जनवरी 2013 को तीसरी बार राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा. इसके बाद 13 जुलाई 2013 को हेमंत सोरेन पहली बार मुख्यमंत्री बने, लेकिन इनका कार्यकाल भी डेढ़ साल का ही रहा. 28 दिसंबर 2014 को भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार में रघुवर दास मुख्यमंत्री बने, जिन्होंने अपना पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा किया.

Also Read: झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने बीजेपी से दिया इस्तीफा, दिल्ली में जेपी नड्डा समेत कई नेताओं से मिले

2019 के चुनाव में झामुमो, कांग्रेस व राजद गठबंधन की सरकार को पूर्ण बहुमत मिलने के बाद 29 दिसंबर 2019 को हेमंत सोरेन दूसरी बार मुख्यमंत्री बने, लेकिन इडी की कार्रवाई की वजह से इन्हें 31 जनवरी को इस्तीफा सौंपना पड़ा. अब चंपई सोरेन को नया मुख्यमंत्री बनाने को लेकर राजभवन के पास दावा पेश किया गया है. यदि चंपई सोरेन मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते हैं, तो वे राज्य के 12वें मुख्यमंत्री बनेंगे.

झारखंड में कब-कब कौैन बने मुख्यमंत्री

नाम कब से कब तक

बाबूलाल मरांडी 15 नवंबर 2000 17 मार्च 2003

अर्जुन मुंडा 18 मार्च 2003 दो मार्च 2005

शिबू सोरेन 02 मार्च 2005 12 मार्च 2005

अर्जुन मुंडा 12 मार्च 2005 14 सितंबर 2006

मधु कोड़ा 14 सितंबर 2006 23 अगस्त 2008

शिबू सोरेन 27 अगस्त 2008 18 जनवरी 2009

राष्ट्रपति शासन 19 जनवरी 2009 29 दिसंबर 2009

अर्जुन मुंडा 11 सितंबर 2010 18 जनवरी 2013

राष्ट्रपति शासन 18 जनवरी 2013 12 जुलाई 2013

हेमंत सोरेन 13 जुलाई 2013 28 दिसंबर 2014

रघुवर दास 28 दिसंबर 2014 29 दिसंबर 2019

हेमंत सोरेन 29 दिसंबर 2019 31 जनवरी 2024 (इस्तीफा दिया)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें