11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar AQI Report: बिहार के 12 शहरों की हवा रेड जोन में, भागलपुर व सहरसा की हवा देशभर में सबसे अधिक जहरीली..

Bihar AQI Report: बिहार के 12 शहरों की हवा रेड जोन में पहुंच गयी है. भागलपुर और सहरसा की हवा देश के सबसे अधिक जहरीली शहरों में है. वहीं पटना के गांधी मैदान का एक्यूआइ 454, तो समनपुरा का 430 दर्ज किया गया.जानिए 12 शहरों का हाल..

Bihar AQI Report: बिहार के एक दर्जन शहरों की हवा रेड जोन में है. भागलपुर व सहरसा की हवा देश के 245 शहरों में सबसे अधिक प्रदूषित है. पहली बार हुआ है कि पटना समेत प्रदेश के 12 शहरों की हवा की गुणवत्ता एक साथ बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही है. इनमें हाजीपुर, समस्तीपुर, औरंगाबाद जैसे शहरों की वायु गुणवत्ता भी बहुत खराब दर्ज की जा रही है.

पटना समेत अन्य शहरों का एक्यूआई

बुधवार को भागलपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 432और सहरसा का एक्यूआइ 408 दर्ज किया गया.वहीं, पटना का एक्यूआइ 358 रहा. राजधानी में गांधी मैदान की हवा सबसे प्रदूषित रही. समनपुरा दूसरे स्थान पर रहा. गांधी मैदान का एक्यूआइ 454, तो समनपुरा का 430 दर्ज किया गया.

वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर, एक्यूआइ 432 तक पहुंचा

भागलपुर जिले में बुधवार को वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर रही. जिले का अधिकतम एयर क्वालिटी इंडेक्स एक्यूआइ 432 रहा. हवा में धूलकण की मात्रा सामान्य से 15 गुना अधिक रही. बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण सेहतमंद लोगों पर इसका विपरीत असर पड़ रहा है. श्वसन, हार्ट व एलर्जी समेत अन्य बीमारी से पीड़ित लोगों पर वायु प्रदूषण का खराब असर पड़ रहा है. सबसे अधिक प्रदूषण शहर के मायागंज व कचहरी चौक इलाके में रहा.

Also Read: Bihar Weather: बिहार का मौसम लेगा करवट, बारिश का महीना रहेगा फरवरी, जानिए पश्चिमी विक्षोभ का क्या होगा असर..
देश के 100 सबसे प्रदूषित शहरों में भागलपुर

बुधवार को देश का सबसे प्रदूषित शहर नई दिल्ली रहा. देश के 100 सबसे प्रदूषित शहरों में भागलपुर का स्थान 98वां रहा. प्रदूषण की मुख्य वजह हवा में सूक्ष्म धूल व प्रदूषित कणों की अधिकता रही. अक्सर पछिया हवा चलने से मेट्रोपॉलिटन शहरों की प्रदूषित हवा पूर्व बिहार तक पहुंचती है. वहीं भागलपुर के आसपास बरौनी, बाढ़ व कहलगांव में ताप बिजली घर से निकल रहे धुंए से प्रदूषण स्तर बढ़ रहा है.

क्यों बढ़ रहा प्रदूषण?

हवा का रुख बदलते ही प्रदेश के कई शहरों की हवा में पीएम2.5 व पीएम10 की मात्रा बढ़ गयी है. साल में ऐसा बिहार के कई शहरों में निर्माण कार्य में प्रदूषण गाइडलाइन का पालन सख्ती से नहीं किया जा रहा है, जो वायु प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण है. हालांकि प्रदूषण नियंत्रण जानकारों का कहना है कि सुबह में ओस गिरने के कारण छोटे-छोटे प्रदूषण कण नष्ट नहीं हो पाते हैं, जिससे वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही है.

प्रदेश के 12 सबसे प्रदूषित शहरों की वायु गुणवत्ता..

  • 1. भागलपुर- 500

  • 2. सहरसा- 408

  • 3. अररिया- 399

  • 4. पटना- 358

  • 5. छपरा- 354

  • 6 .समस्तीपुर- 339

  • 7. पुर्णिया- 335

  • 8. राजगीर-335

  • 9. मुजफ्फरपुर- 324

  • 10. औरंगाबाद- 323

  • 11. बिहारशरीफ- 320

  • 12. हाजीपुर- 304

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें