13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में सुधा ने बढ़ाए दूध के दाम, लस्सी और मिस्टी दही की कीमतों में भी बदलाव, जानें नया रेट

पटना पटना डेयरी प्रोजेक्ट ने सुधा शक्ति दूध की कीमत बढ़ा कर 54 की जगह 55 रुपये प्रति लीटर कर दी है. सुधा गोल्ड दूध की कीमतों में बदलाव नहीं किया गया है. साथ ही सुधा हेल्दी, सुधा काउ मिल्क की कीमत पहली की तरह ही है

बिहार के मशहूर डेयरी ब्रांड सुधा ने दूध, दही और लस्सी की कीमतों में बदलाव किया हैं. पटना डेयरी प्रोजेक्ट ने सुधा शक्ति दूध के दाम में एक रुपये की वृद्धि की है. इसके अलावा कई उत्पादों के दाम और वजन में भी बदलाव किया गया है. दूध के दाम में संशोधन संबंधी आदेश पटना डेयरी प्रोजेक्ट के प्रबंध निदेशक ने जारी किया है. यह एक फरवरी से लागू हो गया है. इसके पहले सुधा शक्ति दूध की कीमत में तीन रुपये की बढ़ोतरी की गयी थी.

सुधा शक्ति के दाम में एक रुपये की बढ़ोतरी

जानकारी के मुताबिक अब सुधा शक्ति दूध की कीमत 54 की जगह 55 रुपये प्रति लीटर कर दी गयी है. सुधा गोल्ड दूध की कीमतों में बदलाव नहीं किया गया है. साथ ही सुधा हेल्दी, सुधा काउ मिल्क की कीमत पहली की तरह ही है. यानि सुधा शक्ति के अलावा किसी और दूध की कीमत में इजाफा नहीं हुआ है.

लस्सी और मिस्टी दही के दाम में भी बदलाव

इसके साथ ही लस्सी का वजन और कीमत दोनों में कमी गयी हैं. प्लेन लस्सी पैक अब 150 एमएल की जगह 140 एमएल में होगा. इसकी कीमत दो रुपये कम की गयी है. सुधा प्लेन लस्सी 12 की जगह 10 रुपये में मिलेगी. 80 ग्राम का मिस्टी दही अब 12 रुपये के बदले 10 रुपये में मिलेगा.

वितरक और रिटेलर का मार्जिन बढ़ा

सुधा डेयरी से मिली जानकारी अनुसार वितरक और रिटेलर का मार्जिन बढ़ाया गया है. एक किलो घी बेचने पर पहले रिटेलर को 30 रुपये की बचत होती थी, लेकिन अब 45 रुपये की बचत होगी. सुधा घी पॉली पैक पाउच की कीमत 630 रुपये प्रति लीटर है. 500 एमएल घी की कीमत 315 रुपये निर्धारित है.

Also Read: Khesari Lal Yadav Net Worth: कभी दूध बेचते थे भोजपुरी सुपरस्टार, आज एक फिल्म के लिए इतना करते हैं चार्ज
Also Read: Bihar Politics: चूड़ा- दही पर चिराग पासवान के घर पहुंचे NDA के नेता, मांझी के पार्टी के नेता ने कही ये बात…
Also Read: बिहार के पहले डेयरी एंड कैटल एक्सपो का सीएम नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन, सुधा के 5 नए प्रोडक्ट भी किए लॉन्च

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें