आसनसोल, राम कुमार : पश्चिम बंगाल में भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ( Jitendra Tiwari) के नेतृत्व में आसनसोल रेलवे स्टेशन के 150 हॉकरों ने तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा का झंडा थाम लिया है. इस मौके पर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि आसनसोल डिविजन के आसनसोल रेलवे स्टेशन के 150 हॉकर जो पहले तृणमूल कांग्रेस के सदस्य थे उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों को देखते हुए भाजपा में शामिल होकर काम करने का निर्णय लिया है. भाजपा के वृहद परिवार में सभी हॉकरों का स्वागत है. श्री तिवारी ने कहा कि उन्होंने स्थानीय पार्षद गौरव गुप्ता और राम बाबू सिंह(बंटी) को अपने प्रतिनिधि के रूप में जिम्मेदारी दी है.
कमेटी में ये लोग अध्यक्ष और उपाध्यक्ष रहेंगे. इसके अलावा महासचिव सहित अन्य सदस्य रहेंगे. वहीं आगामी एक सप्ताह के अंदर सभी हॉकरों को लेकर एक बड़ा सेमिनार आयोजित होगा. उस दिन हॉकरो की समस्याओं पर चर्चा होगी. इसके लिए सम्मेलन के दिन ही डीआरएम से समय लेकर उनसे मिलकर समस्या का समाधान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जो आपराधिक प्रवृति के लोग हैं, जो रेल व यात्रियों के लिए खतरा हैं उनके खिलाफ कारवाई होनी चाहिए. लेकिन जो लोग यात्रियों के हित के लिए अपना परिवार का भरण पोषण करते है, उनके साथ कोई ज्यादती न हो उसके लिए डीआरएम से अनुरोध किया जायेगा.