15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर : मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के लिए चार वाहनों का हुआ निबंधन, वाहन निबंधन कराने वाला पहला जिला

देवघर मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत वाहन निबंधन करने वाला पहला जिला बन गया है. ये एक बड़ी उपलब्धि है. सरकार के निर्देशानुसार इसे लागू करने के लिए हर दिन विभाग के सभी कर्मचारी लगे थे.

देवघर : गांवों को शहर एवं प्रखंड मुख्यालय तक जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना तो शुरू कर दी गयी, मगर अबतक यह लागू नहीं हो सकी है. हालांकि, देवघर में जिला परिवहन विभाग के प्रयास से यह जल्द ही लागू होने वाली है. डीटीओ शैलेंद्र प्रसाद रजक के प्रयास से जिले में इस योजना के तहत चार वाहनों का निबंधन कर लिया गया है. योजना के लागू होते ही देवघर राज्य का पहला जिला बन जायेगा. विभाग के अनुसार, राज्य के किसी भी जिले में इस योजना के लिए अबतक एक भी वाहन का निबंधन नहीं हो पाया है. देवघर में एक सप्ताह के अंदर चारों निबंधित बसों का परमिट जारी कर दिया जायेगा. इनमें मोहनपुर प्रखंड की उषा देवी (जेएच 15 एजी 3423), सोनी देवी (जेएच 15 एजी 3061), रानी देवी (जेएच 15 एजी 5937) एवं देवघर के इंद्रव्रत झा (जेएच 25 एजी 8886) के नाम से बसों का निबंधन कराया गया है. इन चारों वाहनों का निबंधन योजना के तहत पांच साल तक रोड टैक्स फ्री कर दिया गया है.

क्या कहते हैं डीटीओ

देवघर मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के तहत वाहन निबंधन करने वाला पहला जिला बन गया है. ये एक बड़ी उपलब्धि है. सरकार के निर्देशानुसार इसे लागू करने के लिए हर दिन विभाग के सभी कर्मचारी लगे थे.

शैलेंद्र कुमार रजक, जिला परिवहन पदाधिकारी ,देवघर

Also Read: देवघर : संताल परगना में कांग्रेस की साख मजबूती देने आ रहे राहुल गांधी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें