19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होंगे हम, Bharat Mobility Global Expo 2024 में बोले पीएम मोदी

दिल्ली में आयोजित भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पीएम मोदी ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश तेजी से आगे बढ़ रहा है और उनकी सरकार के तीसरे कार्यकाल में यह निश्चित रूप से हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत मोबिलिटी वैश्विक प्रदर्शनी (Bharat Mobility Global Expo 2024) में शामिल हुए. कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश तेजी से आगे बढ़ रहा है और उनकी सरकार के तीसरे कार्यकाल में यह निश्चित रूप से दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. पीएम मोदी ने कहा कि 2014 से पहले 10 साल में देश में करीब 12 करोड़ गाड़ियां की बिक्री हुई. जबकि 2014 के बाद से देश में 21 करोड़ से अधिक गाड़ियों की बिक्री हो चुकी है. 10 साल पहले लगभग 2000 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे जा रहे थे और अब 12 लाख इलेक्ट्रिक वाहन बेचे जा रहे हैं. पिछले 10 वर्षों में यात्री वाहनों में लगभग 60 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है.

प्रधानमंत्री ने यहां ‘भारत मोबिलिटी’ वैश्विक प्रदर्शनी को संबोधित करते हुए ट्रक और टैक्सी चालकों के लिए राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे पहले चरण में 1,000 आधुनिक विश्राम गृह बनाये जाने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारत का दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनना निश्चित है. पीएम मोदी ने कहा कि वर्ष 2014 के पहले करीब 10 साल में 12 करोड़ वाहन बिके थे. लेकिन 2014 के बाद से देश में 21 करोड़ से अधिक वाहन बेचे जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि 10 साल पहले करीब 2,000 इलेक्ट्रिक वाहन बेचे जा रहे थे जबकि अब 12 लाख इलेक्ट्रिक वाहन बेचे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में यात्री वाहनों के मामले में लगभग 60 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

इस दौरान प्रधानमंत्री ने बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में भारत की प्रगति का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हम समुद्र और पहाड़ों को चुनौती देते हुए रिकॉर्ड समय में ‘इंजीनियरिंग करिश्मा’ तैयार कर रहे हैं. अटल सुरंग से लेकर अटल सेतु तक, भारत का ढांचागत विकास नए रिकॉर्ड बना रहा है. पिछले 10 साल में, 75 नये हवाई अड्डे बनाए गए हैं. लगभग चार लाख ग्रामीण सड़कें बनाई गई हैं. उन्होंने उद्योग जगत से स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कच्चे माल का उपयोग करके बैटरी बनाने के लिए अनुसंधान और विकास को आगे बढ़ाने को भी कहा.

Also Read: शादी की उम्र से लेकर तलाक के नियम तक… जानिए उत्तराखंड में UCC ड्रॉफ्ट में क्या-क्या हैं प्रावधान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें