22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के इस रेलखंड पर राजधानी समेत कई ट्रेनों के रूट बदले, स्टेशन निकलने से पहले देख लें ये खबर

उत्तर बिहार के दो रेलखंडों पर पटरियों के दोहरीकरण होने के कारण कई ट्रेनों का मार्ग बदला जा रहा है. दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड के शिशो स्टेशन पर एनआई कार्य और पूर्वोत्तर रेलवे के चांगसारी एवं आगियाठरी स्टेशनों पर दोहरीकरण को लेकर कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.

पटना. बिहार में रेल का विकास तेजी से हो रहा है. मोदी सरकार ने रेलवे के विकास को तेज करने के लिए अगले वित्त वर्ष में भी प्रयाप्त धन मुहैया कराया है. यही कारण ने कि वर्षों से शिथिल पड़ी रेल परियोजनाओं को पूरा किया जा रहा है. उत्तर बिहार के दो रेलखंडों पर पटरियों के दोहरीकरण होने के कारण कई ट्रेनों का मार्ग बदला जा रहा है. दरभंगा-सीतामढ़ी रेलखंड के शिशो स्टेशन पर एनआई कार्य और पूर्वोत्तर रेलवे के चांगसारी एवं आगियाठरी स्टेशनों पर दोहरीकरण को लेकर कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.

इन ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव

रेलवे ने नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी, मिथिलांचल एक्सप्रेस, हैदराबाद रक्सौल स्पेशल ट्रेन के रूट में बदलाव किया है. तीन फरवरी को कोलकाता-सीतामढ़ी एक्सप्रेस को समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाया जाएगा. 6 फरवरी को रक्सौल से खुलने वाली ट्रेन संख्या 07052 रक्सौल-हैदराबाद स्पेशल रक्सौल से 120 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी. वहीं 7 फरवरी को हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13043 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस हावड़ा से 90 मिनट पुनर्निधारित समय से खुलेगी.

बदले हुए मार्ग से चलेंगी ये ट्रेन

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी है कि 3 फरवरी को हैदराबाद से खुलने वाली 07051 हैदराबाद-रक्सौल स्पेशल परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के रास्ते चलाई जाएगी, जबकि 4 फरवरी को कोलकाता से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13155 कोलकाता-सीतामढ़ी मिथिलांचल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के रास्ते चलाई जाएगी. वहीं 3 फरवरी को कोलकाता से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13165 कोलकाता-सीतामढ़ी एक्सप्रेस समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी के रास्ते चलेगी.

Also Read: रेल बजट 2024: बिहार के 92 रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट जैसे दिखेंगे, इस रेलखंड का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू होगा..

इन स्टेशनों से गुजरेगी ये ट्रेन

वहीं 2, 3, 5, 6 और 7 फरवरी को नई दिल्ली से खुलने वाली 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, 2 से 7 फरवरी तक नई दिल्ली से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस न्यू बंगाईगांव जं.-गोवालपाड़ा टाउन-कामाख्या के रास्ते चलाई जाएगी. 3, 4, 6 और 7 फरवरी को डिब्रूगढ़ से खुलने वाली ट्रेन संख्या 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी, 07 फरवरी तक डिब्रूगढ़ से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 04 फरवरी को अगरतला से खुलने वाली ट्रेन संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति स्पेशल बंगाईगांव के रास्ते चलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें