14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद : राहुल गांधी के आगमन पर गोविंदपुर मोड़ से मटकुरिया तक रहेगी नो इंट्री

राहुल गांधी के आगमन के लोकर 10 स्थानों पर ड्रॉप गेट, बैरिकेड व नो इंट्री रहेगी. इसमें झरिया पुल डीएवी स्कूल के पास, पूजा टॉकिज के पास, रणधीर वर्मा चौक से तिवारी होटल रोड, धनसार चौक, मटकुरिया चौक, पीएमसीएच से स्टील गेट आने वाले सड़क पर, रेलवे स्टेशन से श्रमिक चौक व सुभाष चौक कट के पास बैरिकेड बनेगा.

धनबाद : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चार फरवरी को धनबाद आ रहे है. इसे लेकर जिला प्रशासन ने पूरी रूट तय की है और इसके साथ ही जिस रूट से राहुल गांधी की यात्रा होगी उस मार्ग को पूरी तरह से तीन घंटे तक वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया है.

ऐसा रहेगा मार्ग

॰ गोविंदपुर मोड़ से गोल बिल्डिंग स्टील गेट रणधीर वर्मा चौक- डीआरएम चौक- पूजा टॉकिज- श्रमिक चौक- बिरसा चौक-मटकुरिया चौक तक पूर्वाह्न 09 बजे से दोपहर 12 बजे तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पर पूर्ण पाबंदी रहेगी.

॰ उपरोक्त मार्ग पर न्याय यात्रा कार्यक्रम के दौरान सामान्य यातायात पर सामयिक पाबंदी लगाई जाएगी एवं सड़क के दोनों फलकों में वाहनों का पड़ाव वर्जित रहेगा.

॰ न्याय यात्रा कार्यक्रम के उपरांत पिछले रास्तों पहुंच पथों को आवश्यकता आधारित समयांन्तर पर सामान्य यातायात के लिए पुनः खोल दी जाएगी.

कई का बदेलाग मार्ग

1. ऑटो रिक्शा, टोटो / ई-रिक्शा एवं सवारी वाहनों का वैकल्पिक मार्ग

॰ राजगंज, बरवाअड्डा की ओर आने वाले सभी प्रकार के सवारी वाहन ऑटो, टोटो एवं ई-रिक्शा मेमको मोड़, सिटी सेन्टर, चन्द्रशेखर आजाद चौक (बेकारबांध) होते हुए पोलिटेकनीक कॉलेज की तरफ जाएंगे पुनः इसी रास्ते से वापस अपने गंतव्य स्थान की ओर जायेंगे.

॰ निरसा, गोविंदपुर की ओर से आने वाले सभी प्रकार के सवारी वाहन ऑटो, टोटो एवं ई-रिक्शा मेमको मोड़, सिटी सेन्टर, चन्द्रशेखर आजाद चौक (बेकारबांध) होते हुए पोलिटेकनीक कॉलेज की तरफ जाएंगे पुनः इसी रास्ते से वापस अपने गंतव्य स्थान की ओर जायेंगे.

॰ कतरास, पुटकी, केन्दुआडीह की ओर से आने वाले वाहन मटकुरिया चेकपोस्ट से धनसार चौक होते हुए हावड़ा मोटर से धनबाद रेलवे स्टेशन दक्षिणी छोर जाऐंगे एवं पुनः इसी रास्ते से वापस अपने गंतव्य की ओर जायेंगे.

॰ सिन्दरी, झरिया की ओर से आने वाले वाहन धनसार चौक से हावड़ा मोटर से धनबाद रेलवे स्टेशन दक्षिणी छोर जाऐंगे एवं पुनः इसी रास्ते से वापस अपने गंतव्य की ओर जायेंगे.

॰ भूली, बिनोद बिहारी चौक के तरफ से आने वाले वाहन चन्द्रशेखर आजाद चौक (बेकारबांध) तक आयेंगे एवं वापस पुनः इसी रास्ते से अपने गंतव्य की ओर जायेंगे.

॰ गोल बिल्डिंग से रणधीर वर्मा चौक के तरफ जान वाले सभी प्रकार के सवारी वाहन ऑटो, टोटो एवं ई-रिक्शा

॰ मटकुरिया चेक पोस्ट से श्रमिक चौक की तरफ टोटो/ऑटो का परिचालन सुबह 09:00 बजे से न्याय यात्रा कार्यक्रम समाप्ति तक बंद रहेगा.

यात्री बसों का वैकल्पिक मार्ग :-

1. शहरी क्षेत्रों में सुबह 09:00 बजे से न्याय यात्रा कार्यक्रम समाप्ति तक सभी प्रकार के यात्री बसों का सिटी सेंटर से बेकारबांध के तरफ प्रवेश पर पूर्ण पाबंदी होगी इस दौरान यात्री के परिचालन हेतु निम्न मार्ग निर्धारित की गई है:- बसों

धनबाद-बोकारो रांची/रांची-बोकारो धनबाद मार्ग से परिचालित होने वाले यात्री वाहन हेतु निम्न रूप से मार्ग का निर्धारण किया जाता है

॰ करकेन्द्र मोड़ राजू यादव स्मारक (लोयाबाद बाजार) पांडेयडीह तेतुलमारी थाना शहीद शक्तिनाथ चौक बिरसा मुंडा पार्क मेमको मोड़ बरटांड बस स्टैंड सिजूआ नया मोड़ विनोद बिहारी चौक (धनबाद)

॰ सिन्दरी-झरिया होते हुए धनबाद आने वाली सभी यात्री वाहन हेतु निम्न रूप से मार्ग का निर्धारण किया जाता है-

इन्दिरा चौक झरिया कतरास मोड केन्दुआ करकेन्द्र मोड़ / करकेन्द्र मोड़ उपरांत राँची-बोकारो धनबाद मार्ग .

धनबाद रेलवे स्टेशन से सुबह 07:00 बजे से 03:00 बजे तक बसों का परिचालन नहीं किया जायेगा. इस दौरान सभी प्रकार के यात्री बसों का परिलाचन बरटांड बस स्टैंड से होगा.

10 स्थानों पर बनेगी बैरिकेड

राहुल गांधी के आगमन के लोकर 10 स्थानों पर ड्रॉप गेट, बैरिकेड व नो इंट्री रहेगी. इसमें झरिया पुल डीएवी स्कूल के पास, पूजा टॉकिज के पास, रणधीर वर्मा चौक से तिवारी होटल रोड, धनसार चौक, मटकुरिया चौक, बालाजी पेट्रोल पंप के पास (बलियापुर रोड), मेमको रोड से गोल बिल्डिंग की तरफ जाने वाला सड़क पर, पीएमसीएच से स्टील गेट आने वाले सड़क पर, रेलवे स्टेशन से श्रमिक चौक व सुभाष चौक कट के पास बैरिकेड बनेगा.

Also Read: पहली बार बाबा बैद्यनाथ मंदिर में आयेंगे राहुल गांधी, आज छह घंटे देवघर में रहेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें