17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर: बेटे ने कुल्हाड़ी से वार कर मां की हत्या की, अधेड़ रिश्तेदार को किया घायल

हटिया में सब्जी खरीदकर पत्नी को दिया और बोला तुम घर जाकर खाना बनाओ. हम कुछ देर बाद आयेंगे. रात को जब वह घर पहुंचा तो उसकी पत्नी लहूलुहान अवस्था में पड़ी हुई थी.

देवघर: खागा थाना क्षेत्र के मांझी मेटरिया गांव में एक बेटे ने मां की हत्या कर दी है. घटना शुक्रवार की रात साढ़े सात बजे की बतायी जाती है. मांझी मेटरिया गांव निवासी महामति हेम्ब्रम ( 46 ) पति बाबू कुड़ा हांसदा की हत्या उसके पुत्र शिवधन हांसदा ने कुल्हाड़ी से कर दी. वहीं बीच बचाव करने पहुंचे कपसियो गांव निवासी गुडूम मरांडी को भी मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जो रिश्ते में उसका फूफा है. मामले की जानकारी मिलने पर शनिवार सुबह लगभग आठ बजे खागा थाना प्रभारी चंदन पांडेय, एएसआइ मनीष कुमार मौके पर पहुंचे और घायल गुडूम मरांडी को इलाज के लिए सारठ सीएचसी पहुंचाया.

वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए देवघर भेज दिया. घटना के संबंध में मृतका के पति बाबू कुड़ा हांसदा ने बताया कि शुक्रवार को वह अपनी पत्नी के साथ फुटानी हटिया गया था. हटिया में सब्जी खरीदकर पत्नी को दिया और बोला तुम घर जाकर खाना बनाओ. हम कुछ देर बाद आयेंगे. रात को जब वह घर पहुंचा तो उसकी पत्नी लहूलुहान अवस्था में पड़ी हुई थी. वहीं बगल में उसका बहनोई गुडूम मरांडी बेहोशी की हालत में पड़ा था. बाबू कुड़ा का छोटा बेटा घर के बाहर बैठा था.

Also Read: देवघर एम्स में एमआरआइ टेस्ला-3 की सुविधा शुरू, मरीजों को मिलेगी सहूलियत

उनसे घटना के बारे में पिता को जानकारी देते हुए कहा कि शिवधन हांसदा ने मां की हत्या कर दी और वहां से भाग गया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि शिवधन अक्सर मां, पिताजी और पत्नी से लड़ाई करता था. शिवधन की पिटाई से तंग आकर तीन माह पूर्व उनकी पत्नी भी घर छोड़कर चली गयी. इस संबंध में खागा थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. हालांकि सभी आरोपी फरार है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस आरोपी की धर-पकड़ के लिए खोजबीन में लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें