बच्चों को बड़ा करना काफी कठिन साबित हो सकता है. लेकिन, उन्हें मानसिक तौर पर मजबूत बनाना भी काफी जरूरी हो जाता है. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने वाले हैं जिनकी मदद से आप अपने घर पर मौजूद छोटे बच्चों के माइंड पावर को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं. तो चलिए इन टिप्स पर डालते हैं एक नजर. बता दें ये काफी सिंपल टिप्स हैं और कोई भी पैरेंट इन्हें अपने बच्चों के साथ ट्राई कर सकते हैं.
प्रॉब्लम्स को एक साथ सॉल्व करना: अपने बच्चों को साथ मिलकर प्रॉब्लम्स को सॉल्व करना सिखाना काफी जरुरी हो जाता है. यह एक पजल की तरह हो जाता है. टूटे हुए टुकड़ो को जोड़ें, उन्हें ठीक करने के तरीकों को साथ मिलकर ढूंढें. साथ मिलकर टुकड़ों को चुनें. ऐसा करना उन्हें स्मार्ट बनाने के साथ ही उनमें कॉन्फिडेंस से भी भर देता है.
अपने बच्चे को बनाएं सुपर लर्नर: अपने बच्चों को यह बात जरूर सिखाएं कि स्मार्ट होना और कुछ भी नहीं बल्कि, लगातार कोशिश करते रहना और हार नहीं मानना है. उन्हें बताएं कि गलती करना सही है. गलती करके ही इंसान सीखता है और समय के साथ बेहतर होता चला जाता है.
इमोशंस पर रखें कंट्रोल: अगर आप अपने बच्चों के मांइड पावर को बूस्ट करना चाहते हैं तो उन्हें उनके भावनाओं या फिर फीलिंग्स पर कंट्रोल रखना जरूर सिखाएं. खुश होना, दुखी होना या फिर चिड़चिड़ाना ये कई तरह के प्राइमरी फीलिंग्स हो सकते हैं. भावनाओं पर काबू रखना उन्हें मानसिक तौर पर काफी स्ट्रॉन्ग बना देता है.
बच्चों को सिखाएं पॉजिटिव रहना: अपने बच्चों को किसी भी सिचुएशन में पॉजिटिव रहना सिखाएं, केवल यहीं नहीं, उन्हें किसी भी सिचुएशन में छिपी पाजिटिविटी को खोज निकालना भी जरूर सिखाएं. जीवन जब कठिन हो जाता है उन्हें उनका समाधान ढूंढ़ने में मदद करें. समस्या पर ध्यान न रखते हुए उन्हें उसके समाधान पर ध्यान देना चाहिए.
खुद से करें अपने सभी काम: अपने बच्चों को उनके सभी काम खुद करने दे और उन्हें उसके लिए प्रोत्साहित भी जरूर करें. चीजों को धीरे-धीरे करना, उन्हें आत्मनिर्भर होकर सभी काम करने की सीख देना उन्हें जिम्मेदार और बड़ा महसूस करने में मददगार साबित हो सकता है.
दूसरे बच्चों के साथ करने दें दोस्ती: अपने बच्चों को नये दोस्त बनाने और एक अच्छा दोस्त बने रहने की सीख दें. अपने बच्चों को दयालु रहने और साथ काम करने की सीख जरूर दें.