11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CSIR UGC NET 2023: सीएसआईआर यूजीसी नेट का स्कोरकार्ड हुआ रिलीज, ऐसे करें चेक

सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा 2023 का स्कोरकार्ड एनटीए द्वारा जारी कर दिया गया है.जिन परीक्षार्थियों ने इसकी परीक्षा दी थी वो आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

CSIR UGC NET SCORE CARD: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त केंद्रीय वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान-विश्वविद्यालय अनुदान आयोग राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट) दिसंबर 2023 का स्कोरकार्ड जारी कर दिया है. परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर आगे के लिए तैयारी कर सकते हैं. इससे पहले अंतिम उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्तियां उठाने के लिए 8 जनवरी को आखिरी तारीख थी.

इस दिन हुई थी परीक्षा

संयुक्त सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) और लेक्चरशिप (एलएस) या सहायक प्रोफेसर की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है. सीएसआईआर यूजीसी नेट दिसंबर 2023 की परीक्षा 26 से 28 दिसंबर 2023 के बीच आयोजित की गई थी. परीक्षा में कुल 1,75,335 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. परीक्षा देशभर के कुल 176 शहरो में 356 केंद्रों पर पांच विषयों के लिए हुई थी. इस परीक्षा के लिए कुल 2 लाख 19 हजार 146 उम्मीदवारों ने अपना पंजीकरण करवाया था.

ऐसे करें डाउनलोड

  • उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाएं.

  • होमपेज पर जाकर CSIR UGC NET Scorecard 2023 Download लिंक पर क्लिक करें.

  • इसके बाद अपना आवेदन संख्या व जन्म तिथि दर्ज करें.

  • स्कोर कार्ड आपके स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • नीचे डाउनलोड पर क्लिक कर इसे सेव कर लें.

Also Read: 7 फरवरी को जारी होगा ICAI CA फाउंडेशन 2023 का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
मांगी गई थी आपत्तियां

एनटीए के अनुसार, 176 शहरों के 356 परीक्षा केंद्रों पर 2,19,146 छात्र कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी) सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा में उपस्थित हुए. एनटीए ने आधिकारिक वेबसाइट पर उम्मीदवारों के प्रश्न पत्र और प्रतिक्रिया पत्रक भी अपलोड किए थे. चुनौती दिए गए प्रति प्रश्न 200 रुपये की गैर-वापसी योग्य शुल्क का भुगतान करके आंसर की के खिलाफ उम्मीदवारों ने आपत्तिां उठाई थी. आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर इसके खिलाफ आपत्तियां उठाई गई थी.

Also Read: AIBE 18 Results 2024: बार काउंसिल ऑफ इंडिया जल्द जारी करेगा एआईबीई 18 का परिणाम, यहां से करें चेक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें