26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: साहिबगंज में ऑल्टो कार से दो बम बरामद, जांच में जुटी पुलिस, एक माह पहले इसी कार में मिला था बम

राजमहल के प्रभारी थाना प्रभारी अमन कुमार ने बताया कि वाहन मालिक लक्ष्मी नारायण मंडल द्वारा ‍वाहन में बम होने की सूचना दी गई थी. मौके पर पहुंचकर बम को बरामद करते हुए वाहन को जब्त कर थाना लाया गया है. राजमहल थाने की पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है.

राजमहल (साहिबगंज) दीप सिंह: झारखंड के साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र के मंगलहाट नयाबस्ती गांव से रविवार को पुलिस ने एक ऑल्टो कार से दो बम बरामद किए हैं. जांच कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. राजमहल थाने की पुलिस ने (जेएच 18 एच/ 6211) कार से दो बम बरामद कर वाहन मालिक एवं आसपास के लोगों से पूछताछ कर जानकारी प्राप्त कर रही है. आपको बता दें कि बीते एक दिसंबर 2023 को इसी गाड़ी से दो बम बरामद हुए थे, जिस पर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच पड़ताल कर बम को बरामद किया था. एक ही गाड़ी से दो बार बम बरामद होना और लगभग डेढ़ महीने के अंतराल में दो बार घटनाक्रम सामने आना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

मालिक ने दी वाहन में बम होने की सूचना

प्रभारी थाना प्रभारी अमन कुमार ने बताया कि वाहन मालिक लक्ष्मी नारायण मंडल के द्वारा गाड़ी में बम होने की सूचना दी गई. मौके पर पहुंच कर बम को बरामद करते हुए वाहन को जब्त कर थाना लाया गया है. राजमहल थाने की पुलिस मामले में सभी बिंदुओं की जांच कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है.

Also Read: पलामू: घर के बाहर बम विस्फोट, तार और परचा बरामद

पूर्व में भी उसी गाड़ी में मिला था बम

आपको बता दें कि बीते एक दिसंबर 2023 को इसी गाड़ी से दो बम बरामद हुए थे, जिस पर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच पड़ताल कर बम को बरामद किया था. मामले में पुलिस ने लक्ष्मी नारायण मंडल के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध थाना कांड संख्या 301/23 भादवि की धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी. एक ही गाड़ी से दो बार बम बरामद होना और लगभग डेढ़ महीने के अंतराल में दो बार घटनाक्रम सामने आना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

Also Read: लातेहार : घर के बाहर बम विस्फोट, तार व परचा बरामद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें