17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : 1978 केंद्रों पर कल से 7.66 लाख परीक्षार्थी देंगे मैट्रिक-इंटर की परीक्षा

परीक्षा को लेकर जैक कार्यालय रांची, क्षेत्रीय कार्यालय दुमका और प्रमंडलीय कार्यालय मेदिनीनगर में परीक्षा नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. नियंत्रण कक्ष पांच फरवरी से काम करेगा.

रांची : राज्य में मैट्रिक, इंटर की परीक्षा छह फरवरी से शुरू होगी. इसकी तैयारी झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने पूरी कर ली है. परीक्षा सामग्री सभी जिलों को भेज दी गयी है. इस वर्ष मैट्रिक व इंटर मिलाकर कुल 7,66,520 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. राज्य भर में कुल 1978 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. मैट्रिक के 4,21,678 परीक्षार्थी के लिए 1238 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इंटर के 344842 परीक्षार्थियों के लिए 740 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इंटर कला की परीक्षा में 224502, वाणिज्य में 25907 व विज्ञान संकाय से 94433 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

सभी जिलों को परीक्षा सामग्री भेजी : परीक्षा को लेकर जैक की ओर से सभी जिलों को परीक्षा सामग्री भेज दी गयी है. केंद्राधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं. कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजन को लेकर सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गयी है. जैक द्वारा जिलों को दिये गये निर्देश में कहा गया है कि वीक्षक परीक्षा कक्ष में मोबाइल लेकर प्रवेश नहीं करेंगे.

कोविड से पहले के पैटर्न पर होगी परीक्षा

इस वर्ष मैट्रिक व इंटर की परीक्षा कोविड से पहले होनेवाली परीक्षा के अनुरूप होगी. इस वर्ष परीक्षा ओएमआर शीट पर नहीं होगी. परीक्षा उत्तरपुस्तिका पर ली जायेगी. जिन विषयों में प्रायोगिक परीक्षा नहीं होती है, उनमें 20 अंक का आंतरिक मूल्यांकन व 80 अंकों की लिखित परीक्षा होगी. मैट्रिक और इंटर की प्रायोगिक परीक्षा 28 फरवरी से 11 मार्च तक होगी. प्रायोगिक परीक्षा संबंधित स्कूल और कॉलेज में ली जायेगी.

जैक में आज से काम करेगा परीक्षा नियंत्रण कक्ष

परीक्षा को लेकर जैक कार्यालय रांची, क्षेत्रीय कार्यालय दुमका और प्रमंडलीय कार्यालय मेदिनीनगर में परीक्षा नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. नियंत्रण कक्ष पांच फरवरी से काम करेगा. इस दौरान किसी प्रकार की जानकारी के लिए रांची कार्यालय में दूरभाष संख्या 7485093433, 7485093436, 7485093440, 0651 2261666 पर संपर्क किया जा सकता है. क्षेत्रीय कार्यालय दुमका में 06434 236134 व 8969269055 व प्रमंडलीय कार्यालय मेदिनीनगर में 7488299404 पर संपर्क कर सकते हैं.

जिलावार परीक्षार्थी

जिला@मैट्रिक @ इंटर

बोकारो@ 23961@21585

चतरा@16885@11229

देवघर@ 17861@13633

धनबाद@28001@26102

दुमका@ 14075 @10536

पूर्वी सिंहभूम@ 21672@20721

गढ़वा@21638@13006

गिरिडीह@ 37105@26412

गोड्डा@ 16232@11817

गुमला@14060@8890

हजारीबाग@ 26096@25688

जामताड़ा@ 8452@5592

खूंटी@ 6194@5038

कोडरमा@12657@9526

लातेहार@10652@7013

लोहरदगा@ 6958@5055

पाकुड़@ 7563@4738

पलामू@ 33153@29756

रामगढ़@ 12648@11881

रांची@ 35278@41603

साहेबगंज@ 12632@8193

सरायकेला@ 13092@9429

सिमडेगा@ 8327@5390

पश्चिमी सिंहभूम @16886@11869

क्या कहा जैक सचिव ने

मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है.परीक्षा सामग्री जिलों को भेज दी गयी है. शांतिपूर्ण परीक्षा को लेकर जिलों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया है. परीक्षा को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल में नियंत्रण कक्ष बनाया गया है.

एसडी तिग्गा, सचिव जैक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें