10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : हरी सब्जियों के बढ़े भाव ने बिगाड़ा बजट, 25 से 40 रुपये किलो की दर से बिक रही सब्जियां

किसान लतीफ अंसारी ने बताया कि इस बार बाहर में सब्जियों की मांग अधिक रहने से पिछले साल की तरह कीमत में गिरावट नहीं आयी है. क्योंकि पिठौरिया सहित अन्य मंडियों में रांची के अलावा दूसरे जिलों व राज्यों के व्यापारी माल की खरीदारी के लिए यहां आ रहे हैं.

रांची : पिछले साल की तरह इस साल भी अब तक हरी सब्जियों के भाव नहीं गिरे हैं. जिससे उपभोक्ता परेशान हैं. अमूमन इस समय तक हरी सब्जियों की कीमत न्यूनतम स्तर पर रहती थी. पिछले साल इस वक्त मटर छीमी, फूल गोभी सहित अन्य सब्जियों के दामों में काफी गिरावट थी. वर्ष 2022 के अंत व जनवरी में मटर छीमी 20 रुपये किलो तक पहुंच गयी थी. वहीं फूल गोभी बड़ा साइज 10 रुपये पीस व पत्ता गोभी भी इसी दर के आसपास बिक रही थी. ब्रोकली 15 से 20 रुपये पीस की दर से बिक रहा था. वहीं सेम सहित अन्य सब्जियों के भावों में भी गिरावट थी. ये सब्जियां 20 से 25 रुपये किलो की दर से बिक रही थी. दूसरी ओर इस बार 40 से 60 रुपये किलो की दर से बिक रही है.

टमाटर 20-25 रुपये किलो बिक रहा : टमाटर सहित अन्य सब्जियों के भाव में भी तेजी है. पिछले साल इस समय तक टमाटर 10 से 15 रुपये किलो की दर से बिक रहा था, जबकि इस बार वर्तमान में 20 से 25 रुपये किलो की दर से बिक रहा है. इसी तरह मूली सहित अन्य सब्जियों के भावों में तेजी है. वहीं हाल पालक सहित अन्य सागों का भी रहा. इस साल साग भी वर्तमान में 25 से 30 रुपये किलो की दर से बिक रही है, जबकि पिछले साल 10 रुपये किलो तक साग की कीमत पहुंच गयी थी.

बाहर में सब्जियों की मांग अधिक

किसान लतीफ अंसारी ने बताया कि इस बार बाहर में सब्जियों की मांग अधिक रहने से पिछले साल की तरह कीमत में गिरावट नहीं आयी है. क्योंकि पिठौरिया सहित अन्य मंडियों में रांची के अलावा दूसरे जिलों व राज्यों के व्यापारी माल की खरीदारी के लिए यहां आ रहे हैं. जिस कारण से कीमत में गिरावट का रुख नहीं है. वहीं किसान नकुल महतो ने कहा कि सस्ती सब्जियों के लिए एक माह का इंतजार करना पड़ेगा, उसके बाद से कीमतों में काफी गिरावट आ जायेगी.इस बार बारिश के कारण सब्जियों की फसल को नुकसान पहुंचा था, जिस कारण से अब तक सब्जियों के भावों में गिरावट नहीं आयी है.

पिठौरिया थोक मंडी

सब्जी : कीमत (प्रति किलो रुपये में)

आलू : 08-09

मटर छीमी : 20 से 22

फूलगोभी : 15

पता गोभी : 15.

गाजर : 08-10.

मूली : 05

पालक व बथुआ साग : 10-15.

शिमला मिर्च : 30-35.

धनिया पत्ता : 30- 40

बीट : 20

हरा मिर्च : 20-25.

सेम : 25 .

फ्रेंचबीन : 15-25

टमाटर : 10.

राजधानी में भाव

सब्जी : कीमत (प्रति किलो रुपये में)

मटर छीमी : 35-40 .

टमाटर : 20- 25.

फूल गोभी : 20- 25.

आलू उजला नया : 12 .

आलू लाल नया : 14-15.

प्याज लाल : 22-25.

पालक : 25 – 30.

बथुआ : 30-40.

शिमला मिर्च : 60- 70.

सीम हरा : 40 .

सीम सादा : 40- 60.

फ्रेंच बीन : 30- 40.

बैगन : 30- 40.

लौकी : 25-30

Also Read: रांची : तीन दिनों से कोकर, कांटाटोली समेत एक दर्जन इलाकों को नहीं मिला पानी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें