28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tata Motors Share Price: रॉकेट की तेजी से आगे निकले टाटा मोटर्स के स्टॉक, निवेशकों की भर गयी झोली

Tata Motors Share Price: टाटा मोटर्स के शेयर में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी के स्टॉक 6.79 प्रतिशत यानी 59.70 रुपये की तेजी के साथ 938.45 पर कारोबार कर रहे हैं. कारोबार के दौरान शेयर का भाव 7.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 942 रुपये पर पहुंच गया था.

Tata Motors Share Price: भारतीय शेयर बाजार में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन उठापटक का माहौल बना हुआ है. दोपहर 12 बजे सेंसेक्स मात्र 71.87 अंकों की तेजी के साथ 72,157.50 पर कारोबार कर रहा है. जबकि, निफ्टी 56.95 अंक की सुस्त बढ़त के साथ 21,910.75 पर दिख रहा है. इस बीच, टाटा मोटर्स के शेयर में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है. कंपनी के स्टॉक 6.79 प्रतिशत यानी 59.70 रुपये की तेजी के साथ 938.45 पर कारोबार कर रहे हैं. कारोबार के दौरान शेयर का भाव 7.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 942 रुपये पर पहुंच गया था. पिछले पांच दिनों में निवेशकों को 10.91 प्रतिशत यानी 92.30 रुपये का मुनाफा हुआ है. जबकि, एक महीने में 18.65 प्रतिशत यानी 147.50 रुपये, छह महीने में 53.97 प्रतिशत यानी 328.95 रुपये और एक साल में 112.32 प्रतिशत यानी 496.45 रुपये का रिटर्न प्राप्त हुआ है.

Also Read: Tata Motors Market Cap: मारूति सुजुकी को पछाड़ टाटा बनी सबसे मूल्यवान वाहन कंपनी,मार्केट कैप 5.40 प्रतिशत बढ़ा
Undefined
Tata motors share price: रॉकेट की तेजी से आगे निकले टाटा मोटर्स के स्टॉक, निवेशकों की भर गयी झोली 2

क्यों आयी कंपनी के स्टॉक में तेजी

कंपनी के द्वारा शु्क्रवार को दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किये गए हैं. टाटा मोटर्स लि. का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 133.32 प्रतिशत बढ़कर 7,100 करोड़ रुपये रहा. बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 3,043 करोड़ रुपये रहा था. यह दो साल बाद मुनाफे वाली पहली तिमाही थी. टाटा मोटर्स ने बयान में कहा कि उसकी एकीकृत आय आलोच्य तिमाही में 25 प्रतिशत बढ़कर 1,10,600 करोड़ रुपये रही है. कंपनी ने कहा कि हम तीनों वाहन व्यवसायों पर सकारात्मक बने हुए हैं। हमें उम्मीद है कि मौसमी, नए मॉडलों और जेएलआर (जगुआर, लैंड रोबर) में आपूर्ति में सुधार के कारण अंतिम तिमाही में प्रदर्शन में और सुधार होगा. टाटा मोटर्स ने कहा कि हमने दिसंबर तिमाही में शुद्ध रूप से कर्ज में 9,500 करोड़ रुपये की कटौती की है और हम कर्ज कम करने के लक्ष्य को हासिल करने के प्रति आश्वस्त हैं.

क्या है ब्रोकरेज फर्म की सलाह

टाटा मोटर्स के नतीजों के कारण मार्केट में उत्साह देखने को मिल रही है. ऐसे में घरेलू ब्रोकरेज फर्म को उम्मीद है कि स्थिर मांग रुझान, पीवी और सीवी सेगमेंट में बाजार हिस्सेदारी बढ़ने और FY2025E तक शुद्ध नकदी बैलेंस शीट के कारण जेएलआर व्यवसाय के प्रदर्शन में सुधार के कारण FY2024-26E का प्रदर्शन स्वस्थ रहेगा. जेएलआर और सीवी सेगमेंट में उच्च ईबीआईटीडीए मार्जिन धारणाओं के कारण इसने वित्त वर्ष 2024-26 के समेकित ईबीआईटीडीए अनुमानों को 1-3% बढ़ा दिया है. इसने समृद्ध उत्पाद मिश्रण और लागत-नियंत्रण उपायों द्वारा संचालित FY2024-26 JLR EBITDA अनुमानों में 2-4% की वृद्धि की है. कोटक इक्विटीज ने टाटा मोटर्स के स्टॉक को पहले ‘रिडियूस’ से ‘एड’ में अपग्रेड किया और लक्ष्य को पहले के ₹800 से बढ़ाकर ₹950 प्रति शेयर कर दिया.

Also Read: Apeejay Surrendra Park Hotels IPO: आज खुल रहा है 920 करोड़ का आईपीओ, पैसा लगाने से पहले जान लें ये 10 बात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें