प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि आज विपक्ष की जो हालत है उसकी सबसे ज्यादा दोषी कांग्रेस है. पीएम मोदी ने कहा, विपक्ष ने लंबे समय तक सत्ता से बाहर रहने का संकल्प लिया है. लोकसभा में अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भी बड़ा बयान दे दिया. उन्होंने चुनावी टारगेट की जानकारी दी.
लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी 370 सीटें मिलेंगीं : पीएम मोदी
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारी सरकार का तीसरा कार्यकाल अब ज्यादा दूर नहीं है. केवल 100-125 दिन बचे हैं. मैं संख्याओं पर नहीं जाता, लेकिन मैं देश का मूड देख सकता हूं. एनडीए 400 के पार और बीजेपी को निश्चित रूप से 370 सीटें मिलेंगी. पीएम मोदी ने कहा, तीसरा कार्यकाल बहुत बड़े फैसले लेने वाला होगा.
कांग्रेस को मेरे जैसा ओबीसी नजर नहीं आता : मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओबीसी पर कांग्रेस को घेरा. उन्होंने कहा, कांग्रेस को मेरे जैसा ओबीसी नजर नहीं आता है. उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी और यूपीए सरकार ने OBC के साथ न्याय नहीं किया. कुछ दिन पहले ही कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित किया गया. 1970 में जब वे बिहार के मुख्यमंत्री बने तो उनकी सरकार को अस्थिर करने के लिए क्या-क्या नहीं किया गया. कांग्रेस OBC को बर्दाश्त नहीं कर सकती…वे गिनती करते रहते हैं कि सरकार में कितने OBC हैं. क्या आप यहां सबसे बड़ा OBC नहीं देख सकते?
विपक्ष ने चुनाव लड़ने का हौसला खो दिया : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कटाक्ष करते हुए कहा, विपक्ष ने जो संकल्प लिया है, उसकी सराहना करता हूं, उनके भाषण से यह संकल्प पक्का हो गया है कि उन्हें लंबे समय तक वहीं रहना है. आप (विपक्ष) में से बहुत लोग चुनाव लड़ने का हौसला खो चुके हैं, कुछ ने पिछली बार सीट बदली थी और इस बार भी बदलने के प्रयास में हैं. उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा, मल्लिकार्जुन खरगे जी एक सदन से दूसरे सदन में चले गए, गुलाम नबी आजाद पार्टी से ही शिफ्ट कर गए…एक ही प्रोडक्ट लॉन्च करने के प्रयास में ‘कांग्रेस की दुकान’ को ताला लगने की नौबत आ गई है.
जिन उपलब्धियों का देश लंबे समय से इंतजार कर रहा था वे सारे काम पूरे हुए : मोदी
PM मोदी ने कहा, जिन उपलब्धियों का देश लंबे समय से इंतजार कर रहा था वे सारे काम हमने दूसरे कार्यकाल में पूरे होते देखे. हम सबने 370 खत्म होते देखा… नारी शक्ति वंदन अधिनियम दूसरे कार्यकाल में कानून बना. अंतरिक्ष से लेकर ओलम्पिक तक, सशस्त्र बलों से संसद तक नारी शक्ति के सामर्थ्य की गूंज उठ रही है.