28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar weather: बिहार शरीफ में फिर बदला मौसम का मिजाज, बूंदाबांदी के बाद बढ़ी कनकनी

Bihar weather सोमवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे. कोहरा तो नहीं पड़ा लेकिन दिन भर धुंध सी छाई रही. सुबह से 10 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से सर्द हवाएं चल रहीं हैं

बिहार के बिहारशरीफ में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदल गया है. रविवार की रात्रि व सोमवार की सुबह बूंदाबांदी हुई. आसमान में घने बादल छाए रहे. इससे ठंड में और इजाफा हो गया है. मौसम विज्ञान केंद्र ने इस सप्ताह बारिश की संभावना जताई है. सोमवार को पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे. कोहरा तो नहीं पड़ा लेकिन दिन भर धुंध सी छाई रही. सुबह से 10 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से सर्द हवाएं चल रहीं हैं, लेकिन बाद में हवा की रफ्तार कुछ कम हुई. बढ़ती सर्दी के चलते लोग भारी भरकम गर्म कपड़े पहन कर निकले. मौसम की जानकारों की मानें तो आने वाले कुछ दिनों में आसमान में बादल छाए रहने और छिटपुट बारिश होने की संभावना है.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में फिर बढ़ेगी सर्दी, बारिश-वज्रपात को मौसम विभाग ने किया अलर्ट

सोमवार को जिले का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री व अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. रविवार की देर रात्रि से हो रही हल्की बूंदाबूंदी के कारण शहर की हालत नारकीय हो गई है.कई जगहों पर फैली गंदगी व बजबजाती सड़क के कारण लोगों की परेशानी बढ़ रही है. सबसे खराब स्थिति शहर के नाला रोड, रांची रोड, एमजी रोड, रामचंद्रपुर रोड व एनएच पर देखने को मिल रही है. रामचंद्रपुर बस स्टैंड बाजार समिति में नारकीय स्थिति है. आवश्यक कार्यों से निकल रहे लोगों को कीचड़ के बीच होकर गुजरना पड़ रहा है.

Also Read: Bihar News: बहू का इसपर आया दिल, थाने में पुलिस ने करा दी शादी, छह माह पहले हुई थी पति की मौत

इस वजह से शहर के मेन रोड, सब्जी बाजार, मछली बाजार समेत कई मार्ग कीचड़मय हो गए हैं. कुछ जगहों पर सड़क पर पानी भी जमा हो गया है. शहर में कई सड़़क निर्माण कार्य चलने के कारण बार-बार हल्की बारिश के बाद स्थिति नारकीय हो जाती है. लोगों को पैदल चलना दूभर हो जाता है. हालांकि अब मार्ग के कुछ दुकानदार खुद ईंट व मिट्टी गिराकर दुकान के समीप रास्ते को बेहतर बनाने की कोशिश में जुटे दिखे. सड़क के कीचड़मय होने के कारण लोग घरों से निकलने में भी परहेज कर रहे हैं. वार्ड नंबर 22 एवं 23 के कई इलाकों की हालत ऐसी है कि जहां लोग जाने से की कतरा रहे हैं. मछली मंडी से दक्षिण दिशा में सड़क, पर जाने से बच रहे हैं. कई जगहों पर तो नालियों का पानी सड़क पर ही बह रहा है. वैसे तो इस पर पर सालों भर पानी सड़कों पर ही बहता है परंतु फिलहाल स्थिति बदतर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें