रांची: रिम्स में बतौर निदेशक योगदान देने के बाद डॉ राजकुमार चिकित्सा सेवा में भी सहयोग करेंगे. वह ब्रेन और स्पाइन के मरीजों को ओपीडी में एक या दो दिन परामर्श देंगे. वहीं, ओपीडी में चिह्नित मरीजों की जटिल ब्रेन सर्जरी भी करेंगे. इसके लिए न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉक्टरों के साथ बैठक भी करेंगे. निदेशक की जिम्मेदारी मिलने के बाद उन्होंने अपनी कार्यप्रणाली में कोई बदलाव नहीं करने का फैसला लिया है. उनका कहना है कि उन्हें एमबीबीएस और पीजी स्टूडेंट्स को पढ़ाना बेहद पसंद है. वह एसजीपीजीआइ में भी ओपीडी और जटिल सर्जरी करते रहते हैं.
निदेशक डॉ राजकुमार ने न्यूरो सर्जरी विभाग में फैकल्टी की कमी को दूर करने का भी आश्वासन दिया है. उनका कहना है कि डॉक्टरों को नियुक्त करने के लिए शीघ्र आवेदन आमंत्रित किया जायेगा. जिन विभागों में डॉक्टरों की कमी है, उसको दूर करना उनकी प्राथमिकता होगी. ज्ञात हो कि एम्स ऋषिकेश में भी डॉ राजकुमार ने ओपीडी में अपनी सेवाएं दी थीं. वहीं, ब्रेन की जटिल सर्जरी भी समय-समय पर किया करते थे.
Also Read: 29 फरवरी के बाद रिम्स में NMC टीम आयी, तो न्यूरो सर्जरी में घट जायेगी MCH की सीट