पाकुड़ : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शैतान खाना में रविवार को गैस सिलिंडर फटने से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक की पहचान शैतान खाना निवासी मांसारुल शेख के 12 वर्षीय पुत्र तारीकुल शेख के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, वेल्डिंग दुकान के बाहर गैस सिलिंडर रखी हुई थी. वहीं कुछ दूरी पर 12 वर्षीय बच्चा बकरी चरा रहे थे. इसी दौरान अचानक सिलिंडर फट गया, जिसकी चपेट में वह आ गया और उसकी मौत मौके पर हो गयी. सिलिंडर फटने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मुफ्फसिल थाने को दी. मुफ्फसिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनाजोड़ी सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने बताया कि वेल्डिंग दुकान के बाहर रखे सिलिंडर फटने से एक किशोर की मौत हुई है. आसपास के लोगों ने बताया कि वह बकरी चरा रहा था. इसी दौरान अचानक सिलिंडर फट गया, जिसकी चपेट में वह आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि शहर में आधे से एक किलोमीटर पर पंचर की दुकानें और पेट्रोल पंप के आसपास हवा भरने की टंकी रखी दिखाई देती है, जिसके रखरखाव की कोई गारंटी नहीं होती है. सबसे बड़ी बात है कि किसी के पास हवा भरने की टंकी चलाने का कोई प्रशिक्षण नहीं होता है. अनुभव के आधार पर इसका संचालन किया जाता है. इन टंकियों के गुणवत्ता की कोई भी जांच नहीं होती. कंप्रेसर के आधार पर हवा भरी जाती है, छोटी सी लापरवाही कभी भी दोबारा ऐसी किसी घटना का सबक बन सकती है. किसी भी यांत्रिक या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चलाने के लिए प्रशिक्षित व्यक्ति ही उपयुक्त होता है. अपने रोजी-रोटी चलाने के लिए छोटे-मोटे वाहन मिस्त्री किसी तरह जुगाड़ कर इसको खरीद कर लेते हैं. लापरवाह तरीके से इसका संचालन करते हैं. नतीजा ऐसी घटनाएं होती है.
एसडीओ हरिवंश पंडित ने कहा कि मामले का बहुत जल्द पता किया जायेगा. सड़क किनारे खुले में रखे सिलिंडर की जांच की जायेगी, ताकि इस प्रकार की दुर्घटना को रोका जा सके.