रांची : बूटी मोड़ (शिवाजी चौक) में इन दिनों अस्थायी बस स्टैंड बन गया है. खादगढ़ा बस स्टैंड से हजारीबाग, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो, कोडरमा सहित अन्य जगहों के लिए खुलने वाली बसें पैसेंजर लेने के लिए बूटी मोड़ में सड़क किनारे रोजाना 30-40 मिनट तक रुकती हैं. बसों के एक लाइन से रुकने के कारण इस चौक पर यातायात थम सा जाता है. इससे लोगों को काफी परेशानी होती है. वहीं, ट्रैफिक पुलिस इससे बेखबर है. इस चौक पर जाम न लगे, इसके लिए यहां एक एएसआइ के साथ चार ट्रैफिक सिपाही की प्रतिनियुक्त की गयी है. लेकिन, ये लोग बसों पर कोई कार्रवाई नहीं करते हैं.
हर बस से 150-250 तक होती है वसूली :
बूटी मोड़ के पास एजेंट हर बस से 150-250 रुपये वसूलते हैं. इसमें से ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भी हिस्सा मिलता है.
कांटाटोली स्टैंड के निकास द्वार पर भी खड़ी रहती हैं बसें :
कांटाटोली बस स्टैंड का निकास द्वार भी बस पड़ाव बन गया है. स्टैंड से निकलने के बाद यहां पर 20 से 30 मिनट तक बसें सड़क पर खड़ी होकर पैसेंजर उठाती हैं. लेकिन, यहां पर भी तैनात पुलिसकर्मी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं.