16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड से 347 यात्री जायेंगे मक्का-मदीना, 12 फरवरी तक करना होगा ये काम

चयनित हज यात्रियों को क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग व यूपीआइ के माध्यम से धनराशि जमा करने की सुविधा दी गयी है. चयनित आवेदक हज कमेटी ऑफ इंडिया के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खाते में भी राशि जमा कर सकते हैं

रांची/जमशेदपुर : झारखंड से हज यात्रा 2024 के लिए मक्का-मदीना 1874 आजमीन-ए-हज जायेंगे. इसके लिए 683 कवर-ग्रुप बनाये गये हैं, जिसमें 1065 पुरुष व 809 महिलाएं शामिल हैं. सेंट्रल हज कमेटी ऑफ इंडिया से अंतिम सूची जारी होने के बाद झारखंड हज कमेटी ने राज्य के सभी जिलों को सूची जारी कर दी है. हज यात्रा पर जानेवालों को नौ फरवरी तक 81,800 रुपये जमा कराने होंगे. झारखंड में रांची से सबसे अधिक 347, जमशेदपुर से 282 और सबसे कम दो यात्री दुमका से हज यात्रा पर जायेंगे

चयनित हज यात्रियों को क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग व यूपीआइ के माध्यम से धनराशि जमा करने की सुविधा दी गयी है. चयनित आवेदक हज कमेटी ऑफ इंडिया के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खाते में भी राशि जमा कर सकते हैं. आवेदकों को हज पर जाने के लिए सरकारी अस्पताल के चिकित्सक (एलोपैथ) द्वारा जारी मेडिकल प्रमाण पत्र जमा करना होगा. इस बार हज कमेटी ऑफ इंडिया ने एक नया आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक हज आवेदकों को मेडिकल प्रमाण पत्र के अलावा स्वयं के हस्ताक्षर अथवा अंगूठा निशान के साथ घोषणा पत्र देना होगा. इस घोषणा पत्र के साथ मेडिकल प्रमाण पत्र, जमा धनराशि की रसीद, पासपोर्ट आदि के साथ आवेदक को आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी 12 फरवरी तक झारखंड हज कमेटी कार्यालय में जमा करनी होगी.

Also Read: झारखंड के सिमडेगा में बोले राहुल गांधी, बीजेपी के नफरत के बाजार में खोल रहे हैं मोहब्बत की दुकान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें