झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पीएमएलए कोर्ट में पेशी से पहले उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ऑफिस में जाकर मुलाकात की. शादी की सालगिरह पर सुबह-सुबह इमोशनल ट्वीट करने के बाद कल्पना मुर्मू सोरेन पति से मिलने के लिए ईडी ऑफिस गईं. सोशल मीडिया पोस्ट में उन्होंने हेमंत सोरेन के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की है. इसमें दोनों संताली परिधान में हैं. यह किचेन में ली गई तस्वीर है.
सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर हेमंत सोरेन की पत्नी का इमोशनल पोस्ट
कल्पना सोरेन ने हेमंत सोरेन के सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि आज हमारी शादी की सालगिरह है, लेकिन हेमंत जी परिवार के साथ नहीं हैं. अपने बच्चों के साथ नहीं हैं. कल्पना ने आगे लिखा है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि हेमंत सोरेन सभी षड्यंत्रों को पराजित कर विजेता बनकर अपने परिवार के बीच लौटेंगे.
झारखण्ड के अस्तित्व और अस्मिता की रक्षा के लिए हेमन्त जी ने झुकना स्वीकार नहीं किया। उन्होंने षड्यंत्र से लड़ना और उसे हराने के लिए अपने आप को समर्पित करना बेहतर समझा।
आज हमारी शादी की 18वीं सालगिरह है, पर हेमन्त जी परिवार के बीच नहीं हैं। बच्चों के साथ नहीं हैं। विश्वास है वो… pic.twitter.com/aBnXEugVkB
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) February 7, 2024
हेमंत जी ने झुकना स्वीकार नहीं किया : कल्पना मुर्मू सोरेन
कल्पना मुर्मू सोरेन ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘झारखंड के अस्तित्व और अस्मिता की रक्षा के लिए हेमंत जी ने झुकना स्वीकार नहीं किया. उन्होंने षड्यंत्र से लड़ने और उसे हराने के लिए अपने आप को समर्पित करना बेहतर समझा.’
Also Read: हेमंत सोरेन से ईडी ऑफिस मिलने पहुंचीं कल्पना सोरेन, मेडिकल टीम भी पहुंची
शादी की 18वीं सालगिरह पर हेमंत जी परिवार के बीच नहीं
कल्पना आगे लिखतीं हैं, ‘आज हमारी शादी की 18वीं सालगिरह है, पर हेमंत जी परिवार के बीच नहीं हैं. बच्चों के साथ नहीं हैं. विश्वास है वो इस षड्यंत्र को हरा विजेता बनकर हम सभी के साथ शीघ्र होंगे.’
वीर झारखंडी योद्धा की जीवनसाथी हूं : कल्पना सोरेन
कल्पना मुर्मू सोरेन ने इस पोस्ट में यह भी लिखा है, ‘मैं एक वीर झारखंडी योद्धा की जीवनसाथी हूं. आज के दिन मैं भावुक नहीं होऊंगी. हेमंत जी की तरह ही विषम परिस्थितियों में भी मुस्कुराते हुए उनके साहस और संघर्ष की शक्ति बनूंगी.’ हेमंत सोरेन के हैंडल से पोस्ट किए गए इस मैसेज के नीचे उन्होंने अपना नाम भी लिखा है- कल्पना मुर्मू सोरेन.
ईडी कोर्ट में हेमंत सोरेन की पेशी
ज्ञात हो कि हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला मामले में 31 जनवरी को सात से आठ घंटे तक पूछताछ करने के बाद ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था. इसी दिन हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया. अगले दिन उन्हें होटवार जेल भेज दिया गया. बाद में पीएमएलए कोर्ट ने हेमंत सोरेन को 5 दिन की ईडी की रिमांड में भेज दिया. 7 फरवरी को उनकी रिमांड की अवधि समाप्त हो रही है. उन्हें दोपहर दो बजे कोर्ट में पेश किया जाएगा.