17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा : वेतन की मांग को लेकर सफाईकर्मी 12 फरवरी से करेंगी आमरण अनशन

संवेदक द्वारा मनमाने तरीके से सफाई कर्मी के वेतन को भुगतान नहीं किया जा रहा है, यह बिल्कुल ही गलत है. यूनियन के सचिव ने बताया कि सफाई कर्मी की समस्या को लेकर महाप्रबंधक से वार्ता किया गया था. लेकिन कोई भी सकारात्मक पहल नहीं की गयी.

राजमहल कोल परियोजना के ऊर्जानगर अस्पताल के सफाई कर्मी पिंकी देवी ने परियोजना के महा प्रबंधक प्रभारी एएन नायक को ज्ञापन सौंपा है. दिये ज्ञापन में बताया है कि परियोजना के अधीनस्थ ऊर्जा नगर अस्पताल में कई वर्षों से सफाई कर्मी के रूप में काम करती आ रही हैं. लेकिन संवेदक द्वारा पिछले तीन महीना से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. तीन महीने से वेतन नहीं मिलने से परिवार का भरण पोषण में भी काफी परेशानी हो रही है. महाप्रबंधक को वेतन की मांग को लेकर 30 जनवरी को भी पत्र दिया गया था. लेकिन प्रबंधन द्वारा कोई भी सकारात्मक पहल नहीं की गयी. सफाई कर्मी ने जोर देकर कहा कि अगर प्रबंधन 12 फरवरी तक वेतन की भुगतान संवेदक द्वारा नहीं करवाती है, तो एरिया कार्यालय के मुख्य द्वार के पास आमरण अनशन अपने परिवार के साथ करूंगी. वहीं, एटक यूनियन के एरिया सचिव रामजी साह ने बताया कि सफाई कर्मी की मांग बिल्कुल जायज है. ऊर्जा नगर अस्पताल में सफाई कर्मी संविदा के रूप में कार्य करती है. संवेदक द्वारा मनमाने तरीके से सफाई कर्मी के वेतन को भुगतान नहीं किया जा रहा है, यह बिल्कुल ही गलत है. यूनियन के सचिव ने बताया कि सफाई कर्मी की समस्या को लेकर महाप्रबंधक से वार्ता किया गया था. लेकिन कोई भी सकारात्मक पहल नहीं की गयी. मजबूरन यूनियन सफाई कर्मी के समर्थन में आते हुए आमरण अनशन के कार्यक्रम को समर्थन करेगी एवं यूनियन के बैनर तले आंदोलन भी किया जाएगा.

52 मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर दी गयी दवा

राजमहल कोल परियोजना प्रभावित तालझारी एवं पहाड़पुर गांव में मोबाइल मेडिकल गाड़ी के द्वारा स्वास्थ्य कैंप लगाकर 52 मरीज का निशुल्क स्वास्थ्य जांच कर दवा वितरण किया गया.शिविर में मौजूद चिकित्सक डॉ. टी प्रसाद ने बताया कि परियोजना प्रभावित 40 गांव में मेडिकल गाड़ी के माध्यम से स्वास्थ्य जांच कर दवा वितरण की जाती है. उन्होंने कहा कि गाड़ी के माध्यम से क्षेत्र के गरीब एवं असहाय मरीज को काफी सहायता मिलती है. मेडिकल गाड़ी में शुगर जांच, ब्लड प्रेशर जांच की सुविधा उपलब्ध है. स्वास्थ्य कैंप में अधिकतर मौसमी बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द, शुगर मरीज एवं ब्लड प्रेशर के मरीज मिल रहा है . शिविर के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से ग्रामीणों को साफ सफाई एवं स्वच्छता के बारे में भी जानकारी दी जा रही है. मौके पर प्रमिला भंडारी, दीपक कुमार, रामचंद्र हेंब्रम आदि उपस्थित थे.

Also Read: गोड्डा : सेवानिवृत एक पदाधिकारी एवं 13 परियोजना कर्मियों को दी गयी विदाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें