13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनटीए ने फिर बदला रिकॉर्डेड रेस्पोंस और आंसर-की मिलाने का पैटर्न, अब ऐसे कर सकेंगे चेक

एनटीए ने एक बार फिर से रिकॉर्डेड रेस्पोंस और आंसर-की को मिलाने का पैटर्न बदल दिया है. छात्र और अभिभावक अब पुराने पैटर्न से इसे चेक कर सकते हैं. है रिकॉर्डेड रेस्पोंस और आंसर-की का मिलान किया जा सकता है.

एनटीए द्वारा आंसर-की, रिकॉर्डेड रेस्पोंस और क्वेश्चन पेपर को दोबारा से बुधवार देर रात जारी किया गया. इसके साथ ही स्टूडेंट्स की परेशानी और विरोध के बाद आंसर-की और रिकॉर्डेड रिस्पोंस मिलाने का पैटर्न बदल दिया गया है. स्टूडेंट्स पुराने पैटर्न के अनुसार ही रिकॉर्डेड रेस्पोंस और आंसर-की का मिलान कर सकते हैं. इसके साथ ही प्रोविजनल आंसर-की को चैलेंज करने के लिए अंतिम तिथि बढ़ाकर 9 फरवरी कर दी गई है. एनटीए की ओर से इस संबंध में पहले प्रोविजनल आंसर-की चैलेंज करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया.इसके बाद देर रात करीब 2 बजे फिर से आंसर-की, रिकॉर्डेड रेस्पोंस और क्वेश्चन पेपर जारी किए गए.

इस बार बदला था पैटर्न

एनटीए ने आंसर-की एवं रिकॉर्डेड रेस्पोंस के मिलान के पैटर्न को ही बदल दिया था. वेबसाइट पर कोई स्पष्टीकरण भी नहीं दिया गया था. ऐसे में जारी की गई आंसर-की को लेकर स्टूडेंट्स में असमंजस और बढ़ गया था. अब एनटीए ने फिर से इस पैटर्न को बदलते हुए गत वर्षों की तरह ही में विद्यार्थियों के रिकॉर्डेड रेस्पोंस के उत्तर को एवं प्रोविजनल आंसर-की में उत्तरों को ऑप्शन आईडी के रूप में दर्शाया गया है, जिससे स्टूडेंट्स अपने उत्तर को एनटीए के जारी किए गए आंसर-की से स्पष्ट मिलान कर अपने अंकों का अनुमान लगा सकता है.

Also Read: IIM AHMEDABAD: आईआईएम अहमदाबाद में अब 2 साल का हाईब्रिड कोर्स कर सकेंगे वर्किंग प्रोफशनल, जानें क्या है खास
प्रोविजनल आंसर-की जारी

एनटीए के इस फैसले के बाद छात्रों को कुछ राहत मिली. पूर्व में प्रोविजनल आंसर-की को चैलेंज करने के लिए 8 फरवरी, रात 11 बजे तक का समय दिया गया था. एनटीए द्वारा बीई-बीटेक एवं बीआर्क की 24 जनवरी से 1 फरवरी के मध्य हुई सभी 11 शिफ्टों के रिकॉर्डेड रेस्पोंस जारी किए गए हैं. इस सेशन का एनटीए स्कोर 12 फरवरी को जारी किया जाना प्रस्तावित है. आईआईटी जेईई मेंस 2024 सेशन-1 जनवरी अटेम्प्ट की बीई-बीटेक परीक्षा 27 जनवरी से 1 फरवरी के मध्य प्रत्येक दिन दो शिफ्टों में संपन्न हुई थी, जिसमें 12 लाख 21 हजार से ज्यादा विद्यार्थी पंजीकृत थे. जेईई-मेन एग्जाम पूर्णत: कम्प्यूटर बेस्ड थी.

Also Read: पीजी में प्रोफेशनल्स को पढ़ाएगा आईआईटी, बिना गेट 14 ई-मास्टर्स कोर्सेज में प्रवेश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें