पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य (Chandrima Bhattacharya) ने बृहस्पतिवार को वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश करते हुए सामाजिक कल्याण और रोजगार के लिए कई नीतियों का ऐलान किया है. भट्टाचार्य ने विधानसभा में अगले वित्त वर्ष के लिए बजट पेश करते समय केंद्र सरकार पर पश्चिम बंगाल की ‘वित्तीय नाकेबंदी’ करने का आरोप भी लगाया. उन्होंने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 3,66,166 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. इसमें ‘लक्ष्मीर भंडार’ योजना के तहत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों के लिए मासिक वित्तीय सहायता को बढ़ाकर 1,200 रुपये करने का प्रस्ताव रखा गया है.
इस योजना के तहत अन्य श्रेणियों के लिए वित्तीय मदद को बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिया गया है. पश्चिम बंगाल की वित्त मंत्री ने कहा, ‘‘केंद्र ने पश्चिम बंगाल की वित्तीय नाकेबंदी कर दी है. लेकिन हम झुकेंगे नहीं. केंद्र सरकार पर राज्य का लगभग 1.18 लाख करोड़ रुपये बकाया है. उन्होंने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए मई से अतिरिक्त चार प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) देने की भी घोषणा की है. यह जनवरी माह में घोषित चार प्रतिशत डीए से अलग होगा.
-
किन-किन विभागों को कितना मिला (करोड़ रुपये में)
-
कृषि 9857.01
-
कृषि विपणन 423.63
-
खाद्य व आपूर्ति 9858.17
-
खाद्य प्रसंस्करण 246.51
-
पशुपालन विभाग 1241.69
-
मत्स्य पालन 532.74
-
पंचायत व ग्रामीण विकास 29602.42
-
स्कूल शिक्षा 38241.66
-
उच्च शिक्षा 6401.11
-
स्वास्थ्य व परिवार कल्याण 19851.73
-
नारी व शिशु विकास व समाज कल्याण 26590.45
-
अल्पसंख्यक विषयक व मदरसा शिक्षा 5530.65
-
पिछड़ी जाति कल्याण 2270.03
-
लोक निर्माण 6776.34
पश्चिम बंगाल विधानसभा का बजट सत्र बृहस्पतिवार को ‘राज्य गीत’ बजाए जाने और भाजपा विधायकों द्वारा राष्ट्रगान गाए जाने को लेकर हुए हंगामे के बीच शुरू हुआ. विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने सदन में प्रवेश करने के बाद अधिकारियों को राज्य बजट सत्र की शुरुआत से पहले राज्य गीत ‘‘बांग्लार माटी बांग्लार जल’’ बजाने का निर्देश दिया. ‘राज्य गीत’ बजते ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक खड़े हो गए और राष्ट्रगान गाने लगे.पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने राष्ट्रगान का अपमान किया. उन्होंने कहा, ‘‘जब राज्य गीत बज रहा हो तो भाजपा द्वारा राष्ट्रगान गाना राष्ट्रगान का अपमान है.
Also Read: पश्चिम बंगाल : तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने कालीघाट स्थित आवास पर ममता बनर्जी से की मुलाकात