9 फरवरी 2024 की बड़ी खबरें
-
पाकिस्तान में हुए आम चुनाव को लेकर मतगणना जारी है. शुरुआती रुझानों में जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार देश भर के कई निर्वाचन क्षेत्रों में आगे चल रहे हैं.
-
विदेश मंत्री एस. जयशंकर आज से हिंद महासागर पर केंद्रित दो दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलियाई शहर पर्थ की यात्रा करेंगे.
-
लैंड फॉर जॉब स्कैम में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई आज होनी है. मामले में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनकी दो बेटियां मीसा और हेमा यादव पेश होंगी.
-
उत्तराखंड के हल्द्वानी में अवैध मदरसे को ध्वस्त किए जाने के बाद हिंसा भड़की. स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा जिसके बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है और इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है.
-
छत्तीसगढ़ में आज सरकार पेश करेगी बजट
कांग्रेस में मंत्री पद को लेकर लॉबिंग तेज है. हेमंत सोरेन सरकार में शामिल रहे कांग्रेस कोटे के मंत्री भी संशय में हैं. शपथ ग्रहण की तारीख बढ़ने के बाद इन मंत्रियों की परेशानी बढ़ी है. कांग्रेस खेमा में बदलाव के संकेत दिये जा रहे हैं. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि अगर मंत्रियों का बदलाव नहीं करना होता, तो फिर आठ को ही शपथ ग्रहण समारोह हो जाता. विस्तृत खबर
मुख्यमंत्री के दिल्ली आवास से जब्त बीएमडब्ल्यू कार के सिलसिले में इडी ने गुरुग्राम के अनंत राज इस्टेट स्थित एक फ्लैट में छापा मारा. भगवान दास होल्डिंग कंपनी के मालिक ने इस फ्लैट को अपना कार्यालय बताया था. पर छापेमारी के दौरान मौजूद केयर टेकर ने बताया, फ्लैट सांसद धीरज साहू का है. फ्लैट में सांसद से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं, जिन्हें इडी ने जब्त कर लिया है. विस्तृत खबर
Rajya Sabha Election 2024 राज्सभा सदस्यो के निर्वाचन के लिए नामांकन प्रक्रिया शरू होने के साथ ही राजनीतिक गलियारों मे बिहार के कई हस्तियों की चर्चा शुरूहो गयी है. इस बार जदयू के दो सांसदो बशिष्ठ नारायण सिंह और अनिल हेगड़े का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. ऐसे मे राजनीतिक गलियारो मे इनके अलावा कई अन्य नाम की भी चर्चा है. इसमे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी और राज्य सरकार के एक पूर्व मंत्री बताये जाते हैं. विस्तृत खबर
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम, पत्नी डॉ. तंजीन फात्मा, चमरौआ के विधायक नसरी अहमद सहित 14 लोगों के खिलाफ शत्रु संपत्ति कब्जा करके उसे जौहर यूनिवर्सिटी में शामिल करने के मामले में कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं. कोर्ट ने इस मामले में गवाहों को समन जारी किया है. साथ ही 23 फरवरी को सुनवाई की तारीख तय की है. विस्तृत खबर
महाराष्ट्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शिवसेना (यूबीटी) नेता विनोद घोसालकर के बेटे और पूर्व पार्षद अभिषेक को एक व्यक्ति ने गुरुवार को शाम गोली मारी दी. फायरिंग के बाद हमलावर ने आत्महत्या कर ली. दर्दनाक घटना का वीडियो भी सामने आया है. फिलहाल घोसालकर के बेटे अभिषेक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज हो रहा है. विस्तृत खबर
उत्तराखंड के हल्द्वानी में अवैध मदरसे को ध्वस्त किए जाने के बाद हिंसा भड़क उठी है. स्थानीय लोगों ने जमकर बवाल काटा. बिगड़ती स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई की गई और उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दे दिए गए हैं. हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाई लेवल मीटिंग की है. विस्तृत खबर
Aaj Ka Rashifal,9 फरवरी 2024: आज तारीख है 9 फरवरी 2024 दिन शुक्रवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. देखें आज का राशिफल