जमशेदपुर : रेलवे इंजीनियरिंग कॉलोनी स्थित कुआं से तीन दिनों बाद भी किसी को बरामद नहीं किया जा सका है. लगतार तीसरे दिन पुलिस ने कुआं में झग्गड़ ( कांटा) के सहारे बबलू की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद दो पुलिस जवानों को कुआं के पास तैनात कर दिया गया है. पुलिस अब इस इंतजार में है कि अगर युवक कुआं में डूबा होगा, तो शव पानी में फूल कर तैरता नजर आने पर उसे निकाला जायेगा. पिछले तीन दिनों में पुलिस व प्रशासन के सारे तंत्र विफल साबित हुए. तीन दिनों तक पुलिस झग्गड़ (कांटा) के सहारे कुआं में बबलू की तलाश करती रही. प्रशासन द्वारा ना ही कुआं से पानी निकालने का प्रयास किया गया और ना ही कोई मशीन ही उपलब्ध किया गया, जिसके सहारे कुआं के अंदर तलाश किया जा सके. तीन दिनों से पुलिस बबलू के साथी विक्रम की बातों पर कुआं में शव की तलाश कर रही है, लेकिन अब तक पता नहीं चल सका है. विक्रम ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की देर शाम वह बबलू रजक के साथ था. रेलवे इंजीनियरिंग कॉलोनी में वाहन का लाइट देख दोनों भागने लगे. इसी क्रम में बबलू कुआं में गिर गया. इसके बाद से बागबेड़ा थाना की पुलिस उक्त कुआं में बबलू की तलाश में लगी है. इसके लिए बुधवार को टाटा स्टील के गोताखोर मजरूल बारी को भी बुलाया गया. मजरुल बारी द्वारा कैमरे की मदद से कुआं के अंदर बबलू का पता लगाने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली.
कमलपुर थाना के काटिन बाजार में गुरुवार अहले सुबह 3:30 बजे पंचर दुकान का ताला तोड़कर चोरी करते एक आरोपी को लोगों ने पकड़ लिया जबकि दो लोग भागने में सफल रहे. पुलिस ने एक पिकअप वैन भी जब्त किया है. पिकअप वैन पर टायर एवं बैटरी लोड थे. गिरफ्तार युवक बागबेड़ा का रहने वाला शंभू सिंह है. पुलिस युवक से लगातार पूछताछ कर उसके अन्य साथियों का पता लगा रही है.
Also Read: जमशेदपुर : भाजपा में 13 को शामिल होंगे पूर्व विधायक अरविंद सिंह