चंद्रप्रकाश आर्य बगहा
बिहार के बगहा जिले में शुक्रवार की सुबह बगहा एवं वाल्मीकि नगर मुख्य सड़क पर हुए सड़क हादसे में ऑटो सवार आधा दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए. वही जख्मी एक महिला और एक पुरूष की मौत हो गई. मौनी अमावस्या पर त्रिवेणी संगम पर स्नान करने श्रद्धालु जा रहे थे. इसी क्रम में यह घटना घटित हुई. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर अपना विरोध व्यक्त किया. बाद में पुलिस ने हस्तक्षेप कर के कारण जाम कर रहे लोगों को हटाया गया.
नयागांव – रामपुर के समीप तेज गति से आ रही बोलेरो ने यात्रियों से भारे ऑटो में जोरदार टक्कर मारा. आमने सामने के इस टक्कर में ऑटो में सवार आधा दर्जन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. वही गंभीर रुप से जख्मी एक महिला की इलाज के क्रम में मौत हो गई. जबकि एक अन्य व्यक्ति को इलाज के लिए ले जाने के क्रम में रास्ते में ही हो गई. बता दें कि स्थानीय लोगों की सूचना पर लौकरिया थाना की पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. घायल फेकू राय को बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया. जख्मी लोगों की पहचान मंगलपुर आसानी पंचायत के मंगलपुर वार्ड नंबर 9 निवासी पन्ना देवी, गीता देवी , गिरिजा देवी ,सपना कुमारी व सुमन कुमारी के रुप में हुई है.