मेदिनीनगर, पलामू: झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शनिवार को पलामू आएंगे. मेदिनीनगर के शिवाजी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे और पलामू पाइपलाइन सिंचाई योजना का शिलान्यास करेंगे. इसकी तैयारी को लेकर डीसी शशिरंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को बैठक हुई. इसमें एसपी, डीडीसी, एसडीओ सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए. डीसी ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया. मौके पर नगर आयुक्त जावेद हुसैन, अपर समाहर्ता सहित कई पदाधिकारी शामिल थे. बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शनिवार को 11:30 बजे चियांकी हवाई अड्डा पहुंचेंगे. यहां से 11:38 बजे शिवाजी मैदान पहुंचेंगे और 11:42 बजे पलामू पाइपलाइन सिंचाई योजना का शिलान्यास करेंगे.
कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों को सौंपा गया दायित्व
झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन आज पलामू दौरे पर रहेंगे. इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पलामू डीसी शशिरंजन ने सीएम के मेदिनीनगर आगमन को लेकर तैयारी की समीक्षा की और अधिकारियों को दायित्व सौंपकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के पलामू कार्यक्रम को लेकर कार्यक्रम स्थल शिवाजी मैदान से हवाई अड्डा तक विधि व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्था के बारे में उपायुक्त शशिरंजन ने जानकारी ली. कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को लेकर किसी तरह की कोई कोताही नहीं हो, इसे सुनिश्चित करें.
सीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शनिवार को 11:30 बजे चियांकी हवाई अड्डा पहुंचेंगे. यहां से 11:38 बजे शिवाजी मैदान पहुंचेंगे. 11:42 बजे पलामू पाइपलाइन सिंचाई योजना का शिलान्यास करेंगे. 11:45 बजे मंत्री, सांसद व विधायक का संबोधन होगा. दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री का संबोधन होगा. 12:35 बजे मुख्यमंत्री हवाई अड्डा के लिए प्रस्थान करेंगे.
Also Read: झारखंड: सीएम चंपाई सोरेन बोले, खनन कार्य में रुचि नहीं लेनेवाली कंपनियों को शोकॉज कर रद्द करें आवंटन