16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लोर टेस्ट से पहले आज बोधगया कूच करेंगे BJP विधायक, नीतीश कुमार ने जदयू MLA को पटना बुलाया

एक तरफ जहां विधायकों के पाला बदलने के डर से कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट कर दिया है, तो वहीं सत्ताधारी दल जेडीयू अपने विधायकों को पटना बुलाया है तो बीजेपी ने अपने विधायकों को आज बोध गया ले जाने का कार्यक्रम बना रखा है.

पटना. बिहार में बनी एनडीए की नयी सरकार को अपना विश्वास मत 12 फरवरी को हासिल करना है. इससे पहले पक्ष और विपक्ष दोनों अपने अपने विधायकों पर अविश्वास जताते हुए उन्हें या तो राजधानी के बाहर या फिर राज्य के बाहर सुरक्षित जगह पर भेज रहे हैं. तेजस्वी और उसके बाद उनकी पत्नी के सोशल मीडिया पर आये बयान के बाद बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है. एक तरफ जहां विधायकों के पाला बदलने के डर से कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट कर दिया है, तो वहीं सत्ताधारी दल जेडीयू अपने विधायकों को पटना बुलाया है तो बीजेपी ने अपने विधायकों को आज बोध गया ले जाने का कार्यक्रम बना रखा है.

कांग्रेस को खुद ही टूटने का डर

आरजेडी और कांग्रेस लगातार इस बात का दावा कर रहे हैं कि नीतीश सरकार फ्लोर टेस्ट की अग्निपरीक्षा पास नहीं कर पाएगी. बिहार में नई सरकार के गठन के बाद से ही विपक्षी दल फ्लोर टेस्ट से पहले बड़े खेल की बात कह रहे हैं. ऐसे तमाम तरह के दावों के बाद भले ही जेडीयू और बीजेपी कह रहे हैं कि उनके पास बहुमत का आंकड़ा है, लेकिन सत्ताधारी दलों में भी खलबली मची हुई है. वैसे सत्ता में एनडीए की वापसी के बाद कांग्रेस ने पार्टी में टूट के डर से अपने 16 विधायकों को हैदराबाद शिफ्ट कर दिया है, जो 12 फरवरी को पटना पहुंचेंगे.

भाजपा ने प्रशिक्षण के लिए सभी विधायकों को गया बुलाया

अपने अपने विधायकों को नजर के सामने रखने के लिए सभी दल तरह तरह के कार्यक्रम तैयार कर रखे हैं. बीजेपी ने बोधगया में 10 और 11 फरवरी को प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया है, जिसमें सभी 78 विधायक, विधान पार्षद और पार्टी के पदाधिकारियों को बोधगया पहुंचने का निर्देश दिया गया है. बीजेपी के सभी विधायक फ्लोर टेस्ट से पहले पटना से दूर रहेंगे. इस प्रशिक्षण शिविर के जरिए बीजेपी अपने विधायकों को संभावित खेल के डर से बोधगया शिफ्ट कर रही है. आज बीजेपी के सभी विधायक बोधगया कूच कर जाएंगे और 12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट के दिन पटना पहुंचेंगे.

Also Read: चिंता मत कीजिए, सब ठीक है… दिल्ली से पटना पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने कहा- अब परमानेंट यहीं रहेंगे

जदयू ने भोज के बहाने सभी विधायकों को पटना बुलाया

इधर, 12 फरवरी को विधानसभा में विश्वास मत से पहले जेडीयू ने भी अपने सभी विधायकों को शनिवार तक पटना पहुंचने का निर्देश दिया है. सभी विधायकों को मंत्री श्रवण कुमार के आवास पर शनिवार को आयोजित भोज में आमंत्रित किया गया है. इसके साथ ही जेडीयू ने रविवार को मंत्री विजय कुमार चौधरी के आवास पर अपने विधानमंडल के नेताओं की बैठक बुलाई है. फ्लोर टेस्ट से पहले अगले दो दिनों तक जेडीयू के सभी विधायक नीतीश की नजरों के सामने रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें