रांची: बीआईटी मेसरा (लालपुर) के तत्वावधान में सोसाइटी विजुअल एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संस्थान की निदेशक डॉ वंदना भट्टाचार्य ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण पर आधारित यह प्रतियोगिता प्रेरक है. इससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा. कार्यक्रम की सलाहकार डॉ अमृता प्रियम ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी. विजेताओं को इस मौके पर पुरस्कृत किया गया. सोसाइटी की अध्यक्ष निमिषा रवानी ने बताया कि यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण पर आधारित है. इसलिए कार्यक्रम में शामिल सभी वस्तुओं का प्रयोग पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए किया गया.
शिवांगी और आफरीन को प्रथम पुरस्कार
छात्र गतिविधियों के संकाय प्रमुख डॉ आशुतोष मिश्रा ने बताया कि इस सोसायटी की अध्यक्ष निमिषा रवानी हैं. उन्होंने उनकी तारीफ करते हुए पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा के लिए इस आयोजन को बेहतर बताया. डॉ महुआ बनर्जी ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया. आज के इस कार्यक्रम को दो भागों में रखा गया था. पहला मोबाइल कवर को सुसज्जित करना और कचरे से कलाकृति बनाने पर आधारित था. प्रथम पुरस्कार शिवांगी तिवारी, दूसरा स्थान हृषिता प्रसाद, तृतीय पुरस्कार आस्था अग्रवाल और दीपिका खलखो ने जीता. दूसरी प्रतियोगिता में प्रथम आफरीन खातून, नेहा कुमारी, मुस्कान ने जीता. यह जानकारी मीडिया प्रभारी राणा मिश्रा ने दी.
Also Read: झारखंड: सीयूजे, बीआईटी लालपुर व मेसरा में कैसे मना शिक्षक दिवस?
पर्यावरण संरक्षण पर आधारित कार्यक्रम
सोसाइटी की अध्यक्ष निमिषा रवानी ने बताया कि यह आयोजन पर्यावरण संरक्षण पर आधारित है. इसलिए कार्यक्रम में शामिल सभी वस्तुओं का प्रयोग पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए किया गया. आज की इस प्रतियोगिता में संस्थान के डॉ प्रणव कुमार, डॉ श्रावणी मुखोपाध्याय, डॉ उमेश प्रसाद श्री सिद्दी कांत मिश्रा, डॉ अभय रंजन श्रीवास्तव, डॉ सोमित्रो, निमिषा रवानी, मोहित कुमार, अमीषा, अनुश्री, आर्यन, अदिति सहाय, अदिति प्रिया सहित सोसाइटी के सदस्यों ने भाग लिया.
Also Read: झारखंड: बीआईटी लालपुर के पास का उद्यान रांचीवासियों को समर्पित, सीयूजे में लगाए गए कल्पतरु