11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kolkata News: सौरभ गांगुली का मोबाइल फोन गुम, ठाकुरपुकुर थाने में शिकायत दर्ज

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली का एक मोबाइल फोन खो हो जाने की खबर सामने आयी है. यह फोन उनके बेहला स्थित आवास में नहीं मिल रहा है. फोन में अहम निजी जानकारी होने की बात कही गयी है.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली का एक मोबाइल फोन खो हो जाने की खबर सामने आयी है. यह फोन उनके बेहला स्थित आवास में नहीं मिल रहा है. सूत्रों के अनुसार, मोबाइल फोन खोने के बाद ठाकुरपुकुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी है. शिकायत में बताया गया है कि गत 19 जनवरी की सुबह करीब 11 बजे से वीरेन राय रोड स्थित मकान से सौरभ गांगुली के मोबाइल फोन का पता नहीं चल रहा है. फोन में अहम निजी जानकारी होने की बात कही गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

इंटाली : आगजनी में तीन कार व आठ बाइकें खाक

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के इंटाली थाना क्षेत्र के राधानाथ चौधरी लेन स्थित 16 मंजिली एक आवासीय इमारत के निचले तल स्थित पार्किंग जोन में भयावह आग लग गयी. घटना शुक्रवार की देर रात की है. सूचना मिलते ही दमकल विभाग के दो इंजन मौके पर लाये गये. स्थानीय पुलिस भी वहां पहुंची और इमारत से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. काफी मशक्कत के बाद शनिवार को तड़के आग नियंत्रित कर ली गयी. अग्निकांड में तीन निजी कार व आठ बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी हैं. हादसे में किसी के आहत होने की सूचना नहीं है.

Also Read: WB News : सौरभ गांगुली के जरिये अब बंगाल का प्रचार करेगी राज्य सरकार, बनाये जायेंगे 10-12 विज्ञापन के वीडियो

वाटगंज : सड़क हादसे में अधेड़ की गयी जान

वाटगंज थाना क्षेत्र के सीजीआर रोड पर हुए सड़क हादसे में एक अधेड़ की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य जख्मी हो गया. घटना शनिवार को अपराह्न करीब 12.50 बजे की है. पुलिस के अनुसार, मोहम्मद शमीम (48) और रियाजुद्दीन खान (52) मोटरसाइकिल से सीजीआर से गुजर रहे थे, तभी एक मालवाहक वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया. हादसे के बाद दोनों को एसएसकेएम हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान शमीम की मौत हो गयी. दोनों भूकैलाश रोड के निवासी थे.

जोका में 11वें तले से गिरी युवती, गयी जान

ठाकुरपुकुर थाना अंतर्गत जोका इलाके के डायमंड हार्बर रोड स्थित बहुमंजिली इमारत के 11 तल्ले की बालकनी से गिरी एक युवती की मौत हो गयी. घटना शनिवार सुबह करीब 5.25 बजे की है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. युवती को विद्यासागर स्टेट जनरल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के अनुसार, इलाके के कुछ लोगों से पूछताछ में यह बात सामने आ रही है कि युवती ने इमारत से छलांग लगायी थी. हालांकि इमारत के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि यह पता चल सके कि युवती दुर्घटनावश इमारत से गिरी या उसने आत्महत्या की या फिर घटना के पीछे कोई और कारण है. पुलिस ने मृतका के परिचय का खुलासा नहीं किया है. वह उसी इमारत में रहती थी. मामले में सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.

Also Read: पश्चिम बंगाल: मिथुन चक्रवर्ती की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर, मेडिकल बोर्ड गठित

फंदे से लटकता मिला वृद्ध का शव

बड़तला थाना क्षेत्र में एक वृद्ध का फंदे से लटकता शव बरामद किया गया. घटना शनिवार सुबह7.45 बजे बेचाराम चटर्जी लेन स्थित एक मकान की है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वृद्ध को आरजीकर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले गयी, जहां उसके मृत होने की पुष्टि की गयी. मृतक की शिनाख्त तापस मजूमदार (81) के रूप में हुई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें