हिरणपुर (पाकुड़), सुनील चंद्र दे : पाकुड़ के हिरणपुर थाना क्षेत्र में सड़क हादसा में दो लोगों की मौत हो गई. घटना बीते शनिवार देर रात को बिंदाडीह गांव से सटे डांगापाड़ा-महेशपुर मुख्य सड़क में पत्थर (गिट्टी) लोड एक तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन ने दो लोगों को रौंद डाला. घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पहुंची और छानबीन में जुट गई.
जानकारी के अनुसार, बिंदाडीह गांव के रहने वाले 25 वर्षीय देबू सोरेन और 45 वर्षीय रामेश्वर मरांडी सड़क पार रहे थे. इसी दौरान शहरग्राम की ओर से पत्थर लोड ट्रेलर तेज रफ्तार से हिरणपुर की ओर जा रही थी. इसी दौरान ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और दोनों व्यक्ति को रौंदते हुए एक पक्की नाली में घुस गया. इस सड़क हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई. जिसके बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने रातभर सड़क जाम कर दिया. सुबह भी सड़क जाम रही, वे मुआवजे की मांग कर रहे थे. रविवार सुबह घटनास्थल पर बीडीओ दिलीप टुडू सहित स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को आश्वासन देने के बाद सड़क जाम हटाया गया.
वहीं दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनाजोड़ी सदर अस्पताल भेज दिया. इस बाबत बीडीओ दिलीप टुडू ने बताया कि मृतकों के परिजनों को पारिवारिक योजना के लाभ दिया जाएगा. ग्रामीणों को आश्वासन देकर सड़क जाम को मुक्त करा दिया गया है.
Also Read: झारखंड: सड़क हादसे में ससुर-दामाद की मौत, एनएच-99 कई घंटे जाम, शादी का कार्ड बांटकर लौटने के दौरान हुआ हादसा
Also Read: झरिया में सड़क दुर्घटना में नाबालिग की मौत के बाद बवाल, 200 वाहनों के शीशे तोड़े, पुलिस-प्रेस को खदेड़ा