दुमका : सारजोम बेड़ा फुटबॉल चैंपियनशिप 2024 का महामुकाबला छत्तीसगढ़ के रायपुर फुटबाॅल क्लब ने जीत लिया है. रोमांचक मुकाबले में रायपुर फुटबाॅल क्लब ने बिरसा मंडा क्लब रांची को 2-1 से पराजित किया. विजेता टीम को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम ने विनर ट्राफी के अलावा चार लाख रुपये का इनाम प्रदान किया, वहीं उप विजेता रही बिरसा मुंडा क्लब रांची की टीम को विशिष्ट अतिथि पूर्वमंत्री डॉ लोइस मरांडी ने रनर ट्राफी व 3 लाख रुपये का इनाम प्रदान किया. वहीं तीसरे व चौथे स्थान पाने वाली टीम को 75-75 हजार रुपये का नकद इनाम सांसद प्रतिनिधि व समाजसेवी अमरेंद्र सिंह मुन्ना, विधायक प्रतिनिधि दिनेश मुर्मू व जिला खनन पदाधिकारी कृष्ण कुमार किस्कू ने प्रदान किया. वहीं मैन ऑफ दी सीरिज का पुरस्कार जिला शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार हेंब्रम ने विजेता टीम रायपुर फुटबाल क्लब छत्तीसगढ़ के अमित टुडू को 25000 रुपये का पुरस्कार प्रदान किया, जबकि बेस्ट स्कोरर ऑफ दी टूर्नामेंट का पुरस्कार विदेशी मूल के व बिरसा मुंडा फुटबाल क्लब के खिलाड़ी ऑर्टिगा को 5000 रुपये व बेस्ट गोलकीपर ऑफ दी टूर्नामेंट का पुरस्कार रायपुर के ही राणा चक्रवर्ती को 5000 रुपये से सम्मानित किया गया. सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश मुर्मू ने सभी तकनीकी पदाधिकारियों व रेफरी को सम्मानित किया.
इससे पूर्व पहले सेमीफाइनल में फुटबाॅल क्लब हजारीबाग को 2-0 से परास्त कर रायपुर फुटबाल क्लब व दूसरे सेमीफाइनल में बिरसा मुंडा फुटबाॅल क्लब रांची ने एकता क्लब भुरकुंडवा दक्षिणी छोटा नागपुर को 3-1 से पराजित कर फाइनल में जगह बनायी थी. बिरसा मुंडा आउटडोर स्टेडियम में दर्शकों की खचाखच भीड़ ने रोमांचक मुकाबले का भरपूर आनंद उठाया. कमेंटेटर की भूमिका तुषार सोरेन और जुनस हेंब्रम ने निभायी. नृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति से जोबा डांस ग्रुप आसनसोल ने समा बांधा. टूर्नामेंट को सफल बनाने में अध्यक्ष ब्रह्मदेव सोरेन, सचिव राजेश सोरेन, कोषाध्यक्ष ग्लैडसन सोरेन, संरक्षक अमर हेंब्रम, मार्टिन किस्कू, बबलू दा, प्रवीण, चुटुन, निक्सन सोरेन, संजीव मरांडी, मनोज सिंह पहाड़िया, राहुल मनोज, सनी, संजय मरांडी, जुनस मरांडी आदि की भूमिका अहम रही.
Also Read: दुमका : सामूहिक दुष्कर्म की घटना से फिर शर्मसार हुआ रामगढ़, एक आरोपी गिरफ्तार