बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले सोमवार को स्पीकर को पद से हटाने की प्रक्रिया शुरू की गयी. नियम के तहत विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने कार्यवाही शुरू करवायी. इस दौरान स्पीकर को पद से हटाने का संकल्प पेश किया गया. इसे पास कराने के लिए 38 विधायकों के समर्थन की जरुरत थी. इस संकल्प को पास कराया गया. जिसके बाद स्पीकर की कुर्सी को अवध बिहारी चौधरी ने छोड़ दिया और उपाध्यक्ष ने सदन की अध्यक्षता की. वहीं स्पीकर को पद से हटाने के लिए वोटिंग करायी गयी. वोटिंग के दौरान स्पीकर के खिलाफ पर्याप्त वोट मिले और अंतत: फ्लोर टेस्ट से पहले अवध बिहारी चौधरी स्पीकर के पद से हटाए गए.
(खबर अपडेट की जा रही..)