भागलपुर में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को फाइलेरिया की दवा पिलाई जा रही है. इस दौरान कई स्कूलों में दवा खाते ही बच्चों की तबीयत बिगड़ने की शिकायत सामने आयी. शनिवार को भागलपुर के तीन स्कूलों में बच्चों की तबीयत बिगड़ी थी. जबकि सोमवार को भी एक स्कूल के करीब दो दर्जन बच्चों की तबीयत दवा का डोज लेते ही बिगड़ गयी. सच्चिदानंद नगर वार्ड नंबर 31 के प्राथमिक विद्यालय में 23 बच्चों की तबीयत बिगड़ी तो इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती किया गया.
सच्चिदानंद नगर वार्ड नंबर 31 अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सच्चिदानंद नगर में सोमवार को बच्चों को फाइलेरिया निवारण की दवाई दिया गयी थी. इस दौरान एक बच्चा दवाई खाते ही बेहोश हो गया. धीरे-धीरे एक के बाद एक करके कई और बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. स्थिति ऐसी बनी कि बच्चों के परिजन स्कूल पहुंचने लगे और अपने-अपने बच्चों को घर ले जाने लगे. बच्चों की हालत जब बिगड़ने लगी तो एंबुलेंस मंगाया गया और बच्चे को मायागंज अस्पताल में भर्ती किया गया. मिली जानकारी के अनुसार, 23 बच्चे मायागंज अस्पताल लाए गए हैं जहां उनका इलाज किया जा रहा है.