14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्पूरी ठाकुर के परिवार से मिले पीएम मोदी, साथ में खिंचवाई तस्वीर, ‘भारत रत्न’ के लिए बेटे ने जताया आभार

पीएम मोदी ने बिहार के पूर्व सीएम और भारत रत्न से सम्मानित कर्पूरी ठाकुर के परिजनों से मुलाकात की. परिजनों के साथ पीएम मोदी ने एक ग्रुप फोटो भी खिंचवाई, जिसे उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट भी किया है. साथ ही लिखा है कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के परिजनों से मिलकर बहुत खुशी हुई.

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के परिवार के सदस्यों ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. सोमवार को जेडीयू नेता रामनाथ ठाकुर समेत उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात की. इस दौरान रामनाथ ठाकुर ने पिता कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा के लिए पीएम मोदी का आभार जताया. गौरतलब है कि भारत सरकार ने बीते महीने कर्पूरी ठाकुर को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की घोषणा की थी.  बता दें,  रामनाथ ठाकुर स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर के पुत्र हैं. वह राज्यसभा के सदस्य भी हैं.

पीएम मोदी ने साझा की मुलाकात की तस्वीर
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर कर्पूरी ठाकुर के परिवार से मुलाकात की एक तस्वीर भी पोस्ट की है. साथ ही अपने पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा है कि भारत रत्न से सम्मानित जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के परिजनों से मिलकर बहुत खुशी हुई. कर्पूरी जी समाज के पिछड़े और वंचित वर्गों के मसीहा रहे हैं, जिनका जीवन और आदर्श देशवासियों को निरंतर प्रेरित करता रहेगा.

पिछड़े और वंचित वर्गों के मसीहा कहलाते हैं कर्पूरी ठाकुर
गौरतलब है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर पिछड़े और वंचित वर्गों के मसीहा के रूप में जाने जाते हैं. भारत सरकार उन्हें मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित कर रही है. बीते महीने ष्ट्रपति भवन ने इसकी घोषणा की थी. जननायक के रूप में मशहूर कर्पूरी ठाकुर दिसंबर 1970 से जून 1971 तक और दिसंबर 1977 से अप्रैल 1979 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे थे. उनका 17 फरवरी, 1988 को निधन हो गया था.

इस साल पांच लोगों को भारत रत्न
गौरतलब है कि इस साल पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर और हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन को मोदी सरकार ने भारत रत्न देने की घोषणा की है. पांच भारत रत्न अब तक किसी एक वर्ष में सर्वाधिक है. जिन लोगों को इस बार भारत रत्न दिया गया उनमें से चार राजनीतिज्ञ रहे हैं. बता दें, इस वर्ष के 5 पुरस्कारों को छोड़ दें तो  आजादी के बाद से अब तक कुल 48 लोगों को भारत रत्न का सम्मान मिल चुका है. 

Also Read: दिल्ली मार्च में शामिल होने ट्रैक्टर-ट्रॉलियां लेकर किसान तैयार, तीन केंद्रीय मंत्री आज करेंगे बातचीत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें