17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट का स्वर्णिम युग, इस समय आईसीसी की 5 ट्रॉफियां हैं इसके पास, देखें लिस्ट

ऑस्ट्रेलिया के पास इस समय आईसीसी की पांच ट्रॉफियां हैं. इसे ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट का स्वर्णिम युग माना जा सकता है. रविवार को अंडर-19 वर्ल्ड कप पर कंगारुओं ने कब्जा किया. तीन महीने के अंदर यह आईसीसी की दूसरी ट्रॉफी है, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता है.

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर चैंपियन बन गई है. यह ऑस्ट्रेलिया का चौथा खिताब है. पांच बार की विजेता भारत पर कंगारुओं ने आसान जीत दर्ज की. भारतीय बल्लेबाज आक्रमण रविवार को बेनोनी स्टेडियम में पूरी तरह लड़खड़ा गई. भारत की ओर से एक भी बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं जड़ सका. गेंदबाजों ने लगभग अपने काम को बखूबी अंजाम दिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 253 के स्कोर पर सिमट गई, लेकिन यह लक्ष्य भारत के लिए काफी बड़ा हो गया. अब देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया के पास इस समय आईसीसी की पांच ट्रॉफियां हैं. इनमें महिला वर्ल्ड कप 2022, पुरुष वर्ल्ड कप 2023, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023, महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 और अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी शामिल है.

महिला वर्ल्ड कप 2022

2022 में शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने महिला वर्ल्ड कप पर कब्जा किया. फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया. ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर बल्लेबाज एलीसा हेली ने 138 गेंद पर 1701 रनों की बेजोड़ पारी खेली थी. रिचेल हायनीस और बेथ मूनी ने भी अर्धशतक जड़ा था. तीनों के प्रदर्शन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को जीत के लिए 357 रनों का लक्ष्य दिया. इंग्लैंड की टीम 285 के स्कोर पर ढेर हो गई. अलाना किंग और जेस जोनासेन ने तीन-तीन विकेट चटकाए.

Also Read: U19 World Cup: ‘हर बार ऑस्ट्रेलिया से ही क्यों हारते हैं हम’, सोशल मीडिया पर छलका भारतीय फैंस का दर्द

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 156 रनों का स्कोर बनाया. बेथ मूनी ने नाबाद 74 रनों की पारी खेली. उन्होंने 53 गेंद पर नौ चौके और एक छक्का लगाया. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 137 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबला 19 रनों से जीत लिया और खिताब पर कब्जा कर लिया. महिला टीम के लिए यह बैक-टू- बैक आईसीसी ट्रॉफी थी.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023

2023 में ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम के हाथों एक और खिताब लगा. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में कंगारुओं ने भारत को हराकर खिताब पर कब्जा किया. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों से हराया था. पहली पारी में ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतकों से ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन बनाए थे. भारत पहली पारी में 296 पर सिमट गया. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 270 रन बनाकर पारी घोषित कर दी. भारत दूसरी पारी में 234 के स्कोर पर सिमट गया. भारत लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा था. पहले संस्करण में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

Also Read: U19 WC: ऑस्ट्रेलिया ने तीन महीने के अंदर दूसरी बार तोड़ा भारत का दिल, पहले सीनियर, अब जूनियर ने किया निराश

पुरुष वनडे वर्ल्ड कप 2023

भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने अजेय भारत को फाइनल मुकाबले में हराकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 241 रनों का लक्ष्य दिया. भारत की ओर से विराट कोहली और केएल राहुल ने अर्धशतक जड़े. कप्तान रोहित शर्मा ने 47 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 241 रन बनाकर यह मुकाबला छह विकेट से जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने 137 रनों की शानदार पारी खेली. मार्नस लाबुशेन ने भी अर्धशतक जड़ा.

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024

आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में रविवार 11 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया. भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही, लेकिन फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गई. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज करते हुए 253 रन बनाए. भारतीय मूल के हरजस सिंह ने अर्धशतक जड़ा. जवाब में भारतीय टीम 174 के स्कोर पर सिमट गई. भारत की ओर से आदर्श सिंह ने 47 और मुरुगन अभिषेक ने 42 रनों की पारी खेली. लेकिन जीत के लिए यह काफी नहीं था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें