14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराष्ट्र कांग्रेस में राजनीतिक भूचाल की वजह श्वेत पत्र तो नहीं? अशोक चव्हाण ने क्यों दिया इस्तीफा

अशोक चव्हाण के कांग्रेस से इस्तीफा देने पर पार्टी विधायक पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, हमारे वरिष्ठ सहयोगी अशोक चव्हाण ने पार्टी और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. यह दुखद निर्णय है. इस बात की चर्चा काफी समय से हो रही थी. हमने नहीं सोचा था कि वह यह फैसला लेंगे.

महाराष्ट्र कांग्रेस में आये राजनीतिक भूचाल की वजह कहीं संसद में मोदी सरकार की ओर से पेश किया गया श्वेत पत्र तो नहीं है? पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद राजनीतिक गलियारे में ऐसी चर्चा तेज हो गई है. हालांकि चव्हाण ने ऐसे दावों का खंडन कर दिया है.

इस्तीफा के पीछे श्वेत पत्र तो नहीं

चव्हाण ने उन दावों का भी खंडन किया कि संसद में पेश किए गए श्वेत पत्र ने उन्हें कांग्रेस से इस्तीफा देने के लिए प्रेरित किया. श्वेत पत्र में मुंबई में एक आवासीय सोसाइटी से संबंधित आदर्श बिल्डिंग घोटाले का उल्लेख किया गया है, जिसके कारण चव्हाण को 2010 में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में पद छोड़ना पड़ा था.

अशोक चव्हाण के इस्तीफे से कांग्रेस में भूचाल

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के पार्टी से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस में भूचाल आ गया है. एक ओर उनके बीजेपी में जाने की अटकलें तेज हैं, तो दूसरी ओर कांग्रेस नेता इस चिंतन में लगे हैं कि आखिरी दिग्गज नेता ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया. किस बात से वो नाराज थे.

Also Read: बिहार के बाद अब महाराष्ट्र में हो गया ‘खेला’, अशोक चव्हाण के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें तेज

अशोक चव्हाण का इस्तीफा बेहद दुखद: पृथ्वीराज चव्हाण

अशोक चव्हाण के कांग्रेस से इस्तीफा देने पर पार्टी विधायक पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, हमारे वरिष्ठ सहयोगी अशोक चव्हाण ने पार्टी और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. यह दुखद निर्णय है. इस बात की चर्चा काफी समय से हो रही थी. हमने नहीं सोचा था कि वह यह फैसला लेंगे. उन्हें दो बार सीएम बनाया गया. क्या गलत हुआ, वह किससे परेशान थे – इस बारे में वही बताएंगे. ये बहुत दुखद है. कांग्रेस विधायक दल के सभी सदस्य एक साथ हैं. उन्होंने कांग्रेस में टूट वाली खबर को खारिज कर दिया है. पृथ्वीराज ने कहा, भाजपा नेता अफवाह फैला रहे हैं कि कुछ लोग उनके संपर्क में हैं.


Also Read: ‘नरेंद्र मोदी शानदार इवेंट मैनेजर’, आडवाणी को भारत रत्न दिये जाने की घोषणा पर जयराम रमेश ने ऐसा क्यों कहा?

अशोक चव्हाण के इस्तीफे पर बोले जयराम- ये एक विशेष वॉशिंग मशीन का प्रभाव है

दिग्गज नेता अशोक चव्हाण के इस्तीफे पर कांग्रेस महासचिव(संचार) जयराम रमेश ने कहा, ये एक विशेष वॉशिंग मशीन का प्रभाव है. कुछ लोगों को इस भ्रम में नहीं रहना चाहिए कि उनके जाने से कांग्रेस टूट जाएगी. वो जाते हैं, उनको कांग्रेस ने बहुत कुछ दिया है, उनकी योग्यता से ऊपर दिया है. हजारों युवा दरवाजे पर खटखटा रहे हैं और इन नेताओं के कारण उन्हें मौका नहीं मिल पाया.

राजनीतिक विश्लेषक का क्या है मानना

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण के कांग्रेस छोड़ने पर राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला ने कहा, कांग्रेस के लिए तगड़ा झटका है. अशोक चव्हाण एक जन नेता और महाराष्ट्र के पूर्व सीएम हैं, इसलिए इस लिहाज से कांग्रेस को चुनावी नुकसान होगा.. इससे महाराष्ट्र में कांग्रेस को नुकसान होगा. कांग्रेस को इस बात पर आत्मनिरीक्षण करना चाहिए कि अशोक चव्हाण जैसे बड़े नेता पार्टी क्यों छोड़ रहे हैं… मुझे लगता है कि इसका एक कारण यह है कि संजय राउत जैसा कोई व्यक्ति I.N.D.I.A गठबंधन का चेहरा बन जाता है. उनके बयान महाराष्ट्र में गठबंधन के हितों को नुकसान पहुंचाते हैं. महाराष्ट्र में लोगों को यह पसंद नहीं है.

कांग्रेस छोड़ने के बाद बोले अशोक चव्हाण- अगले राजनीतिक कदम पर फैसला एक-दो दिन में

सोमवार को कांग्रेस छोड़ने वाले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल होने पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है और एक दो दिनों में अपने अगले राजनीतिक कदम पर फैसला करेंगे. उन्होंने कहा, मैंने भाजपा में शामिल होने पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है, भाजपा की कार्य प्रणाली के बारे में नहीं जानता. मैंने अपने अगले कदम के संबंध में किसी भी राजनीतिक दल से बातचीत नहीं की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें