22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur News : शादी में शामिल होने आये युवक की पड़ोस में बंधी बकरियां आईं पसंद, अगले दिन हो गईं गायब

कानपुर में शादी समारोह में शामिल होने आए युवक की बिरयानी खाते समय पड़ोसी के घर में बंधी बकरियां उसकी नजर में आ गईं. उस वक्त तीनों निकाह समारोह से चुपचाप लौट आए. अगले दिन वह कार से रात को दोनों बकरियों को गाड़ी में लादकर उठा ले गए. पुलिस ने ऐसे पकड़ा

आज के समय में बिना मेहतन के सभी अमीर बनना चाहते हैं. इसके लिए कुछ लोग चोरी करते है. वही कुछ लोग अपना पेट की भूख मिटाने के लिए खाने की चोरी करते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक ऐसे चोरी का मामला सामने आया है. जिसको सुनकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. लग्जरी कार से आए चोर ने बकरी चुराया फिर गायब हो गया. आसपास के सीसीटीवी चेक कर पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा किया है. दरअसल, कानपुर निवासी युवक एक शादी समारोह में शामिल होने आया था. तभी बिरयानी खाते समय पड़ोस में रहने वाले शोएब के घर में बंधी बकरियां उसकी नजर में आ गईं. उस वक्त तीनों निकाह समारोह से चुपचाप लौट आए. लेकिन अगले दिन वह सेंट्रो कार से रात को शोएब के घर पहुंच गया. फिर चुपके से दोनों बकरियों को घास खिला दी. इसके बाद वे उन्हें बाहर लाए और घास दिखाकर गाड़ी में लादकर चले गए. अगली सुबह जब शोएब को बकरियां गायब मिलीं तो उन्होंने अनवरगंज थाने में चोरी की एफआईआर दर्ज कराई. उसने बताया कि उसके घर से दो सफेद बकरियां चोरी हो गईं हैं.

Also Read: UPPSC : आरओ/एआरओ की परीक्षा में क्वेश्चन पेपर की सील टूटी मिलने का आरोप, आयोग ने लिया जांच कराने का फैसला
सीसीटीवी कैमरे से हुई आरोपी की पहचान

थाना प्रभारी नीरज ओझा ने घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे तो एक सेंट्रो दिखी, जिससे बकरियां चोरी हुई थीं. पुलिस ने पूछताछ की और कार का नंबर पता किया तो चकरी निवासी अल्तमस, रेहान और मुस्तकीम को गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से चोरी की बकरियां भी बरामद कर ली गई हैं. गिरफ्तार युवकों ने बताया कि वे एक गेस्ट हाउस में दावत खाने आया था. जब वह बिरयानी खा रहा था तो उसकी नजर बगल के शोएब के घर में बंधी सफेद बकरियों पर पड़ी. वहीं अल्तमस ने अपने दोस्तों के साथ चर्चा की कि अगर इन बकरों से बिरयानी बनाई जाए तो खाने में मजा आ जाएगा. इसके बाद उसके दोस्तों ने बकरियां चुराने का प्लान बनाया. इसी योजना के तहत उसने रात में बकरी चोरी की घटना को अंजाम दिया. लेकिन उनकी किस्मत खराब थी क्योंकि बिरयानी बनने से पहले ही पुलिस ने उन तीनों को बकरे समेत गिरफ्तार कर लिया.

Also Read: ताज का कीजिए हॉट एयर बैलून से दीदार, हवा से दिखेगा खूबसूरत नजारा, मात्र इतना रुपए लगेगा किराया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें