21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के अकबरनगर में टूटी हुई रेल पटरी मिली, बाल-बाल बची इंटरसिटी एक्सप्रेस, घंटों बाधित रहा रेलखंड

पटरी टूटने की खबर मिलते ही रेल प्रशासन त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मार्ग को बंद कर दिया है. रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब एक घंटा तक अप पटरी पर ट्रेन का परिचालन बंद रहा. टूटी रेल पटरी को दुरुस्त करने के बाद ट्रेन परिचालन शुरू किया गया.

डबलू कुमार, अकबरनगर. भागलपुर सुलतानगंज रेल खंड के अकबरनगर पूर्वी केबिन के समीप रेल पटरी टूटने के कारण इस रेल मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गयी है. पटरी टूटने की खबर मिलते ही रेल प्रशासन त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मार्ग को बंद कर दिया है. रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे. करीब एक घंटा तक अप पटरी पर ट्रेन का परिचालन बंद रहा. टूटी रेल पटरी को दुरुस्त करने के बाद ट्रेन परिचालन शुरू किया गया.

निरीक्षण के दौरान मिली टूटी हुई पटरी

बताया गया कि मंगलवार सुबह अप रेल पटरी का निरीक्षण करते रेलकर्मी जा रहे थे. अकबरनगर पूर्वी केबिन के पास रेल पटरी टूटा पाया गया. इसके बाद रेलकर्मी ने इसकी जानकारी स्टेशन प्रबंधक को दी. स्टेशन प्रबंधक ने मालदा डिवीजन को जानकारी देकर रेल परिचालन को रोका.

Also Read: बिहार के जहानाबाद में सड़क हादसा, इंटर परीक्षा देने जा रहे तीन छात्र घायल, ट्रेन से कटकर दो मजदूरों की मौत

गुजरनेवाली थी इंटरसिटी एक्सप्रेस

बताया गया कि भागलपुर दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन नाथनगर से खुल गई थी. जानकारी के बाद जल्दीबाजी मे इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को अकबरनगर के आउटर सिंगलन पर रोका गया. गनीमत रही कि इंटरसिटी एक्सप्रेस को समय रहते रोक दिया गया. अन्यथा ट्रेन को टूटी पटरी से ही गुजरना पड़ता. कोई भी दुर्घटना हो सकती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें