लखनऊ: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मंगलवार को आजमगढ़ पहुंचे. आजमगढ़ समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. इस बार इसे भेदने के लिए एमपी के सीएम मोहन यादव को लगाया गया है. उप चुनाव में भोजपुरी अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ ने यहां की लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी. सीएम मोहन यादव ने आजमगढ़ पहुंचने पर मीडिया से बातचीत में कहा कि मुझे खुशी है कि यहां पहुंचा. यूपी और आजमगढ़ से मेरा विशेष नाता है. यहां के लोग बीजेपी में शामिल होना चाहते हैं. विधानसभा और लोकसभा चुनाव दोनों में बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ा है. गौरतलब है कि सीएम मोहन यादव आजमगढ़ कलस्टर में आने वाली आजमगढ़, घोसी, लालगंज, बलिया और सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के पार्टी के पदाधिकारियों को साथ हुई बैठक में शामिल होने आए थे.
Also Read: UP Weather Today: यूपी में हुई बारिश, मौसम बदला, जानें कैसा रहेगा आज और कल का हाल
देश की जनता ने तय कर लिया है…
"अबकी बार 400 पार"परमात्मा की कृपा से आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी जैसा करिश्माई नेतृत्व हमारे पास है। हम सभी उनके नेतृत्व में अंत्योदय के उत्थान तथा विकसित भारत के संकल्पों की सिद्धि हेतु प्रतिबद्ध हैं।
आज उत्तर प्रदेश के जनपद… pic.twitter.com/d45AU7Q8pZ
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) February 13, 2024
बीजेपी अपने मिशन 80 के टारगेट को पूरा करने के लिए कोई भी लूपहोल छोड़ना नहीं चहती है. जिस कलस्टर की जिम्मेदारी मोहन यादव को दी गई है, वहां यादव मतदाता बहुतायत में है. इसीलिए वह संदेश देना चाहती है कि किसी अन्य प्रदेश के यादव सीएम बीजेपी के साथ हैं. जिससे यूपी के यादव बीजेपी से जो दूरी बनाए हुए हैं, उसे पाटा जा सके. इसके अलावा मोहन यादव को अन्य यादव पट्टी पर भी घुमाया जाएगा. इसमें कन्नौज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद आदि भी हैं. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की ससुराल सुलतानपुर में है. यहां के ब्रह्मादीन की बेटी सीमा यादव से 1994 में उनका विवाह हुआ था.